धनबाद : नया बाजार ओवरब्रिज के नीचे अवस्थित दुकान-गोदाम… बुनियाद में सुरंग! खतरे का बन सकता है सबब

Dhn-Bank-More-Over-Bridge-Jharkhand

धनबाद : ओवरब्रिज-पुल सरकारी संपत्ति है और कायदा-कानून कहता है कि इसके आस-पास कब्ज़ा करने पर जेल जाना पड़ सकता है, लेकिन ये सारे नियम झारखंड में धनबाद शहर के बीचो बीच बने बैंक मोड़ ओवरब्रिज के पास पहुंचकर हवा हो जाते हैं। नया बाजार-बैंक मोड़ ओवरब्रिज के नीचे दुकान और गोदाम बना लिए गए हैं। कहीं सामान डंप किया जा रहा है तो कहीं वाहनों की पार्किंग की जा रही है। और तो और ब्रिज के नीचे कुछ दुकानों में सुरंग बनाकर इसकी बुनियादी ढाँचे में भी बदलाव किये जाने का अंदेशा है।

इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। परंतु इससे भी अधिक गम्भीर बात यह है कि इन दुकानों की वजह से ओवरब्रिज के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि कुछ दुकानों के बाहरी और भीतरी हिस्से में अवैध निर्माण किया गया है। जो ब्रिज के सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं है। जिला प्रशासन, रेलवे और NHAI के सम्बन्धित ओहदेदारों को इसकी जानकारी है, लेकिन वे कभी कब्ज़ा हटाने या अवैध निर्माण की ओर ध्यान नहीं देते।

धनबाद जिला प्रशासन की माने तो बैंक मोड़ फ्लाईओवर की क्षतिग्रस्त स्थिति को देखते हुए इसके मरम्मत का कार्य जोर शोर से चल रहा है इस मरम्मत कार्य के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव भी किए गए हैं परंतु ब्रिज के ऊपरी हिस्से की मरम्मत हो जाने से इसकी मजबूती बढ़ जाएगी या फिर समस्याओं का निदान हो जाएगा। इसका जवाब अगर नहीं में है, तो संबंधित विभाग जल्द से जल्द ओवर ब्रिज की बुनियाद को क्षतिग्रस्त करने वाले अतिक्रमित तथा अवैध निर्माण पर जल्द ही विधि पूर्वक कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे कि धनबाद की लाइफ लाइन माने जाने वाली बैंक मोड़ ओवरब्रिज को सही में मजबूती मिल सके।

मालूम हो कि विगत 13 मई 2025 से फ्लाईओवर मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। युद्ध स्तर पर फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य जारी है। अब तक एक लेन में 60% काम पूरा हो गया है। 80 फीट सड़क की ढलाई हो गई है। 12 जॉइंट फिक्स किए गए हैं। जबकि 13 स्लैब में छड़ बिछा दिया है और शेष 5 स्लैब में शीघ्र छड़ बिछाकर 25 मई तक ढलाई पूरी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *