खूंटी : झारखंड के खूंटी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शादी समारोह से लौट रही पांच लड़कियों को 12 युवकों ने अगवा कर लिया. इसके बाद तीन लड़कियों के साथ गैंगरेप किया. इसी बीच, एक लड़की किसी तरह उनके चंगुल से बच निकली और गांव में आकर लोगों को बताया. गांव वाले जब मौके पर पहुंचे तो सभी आरोपी फरार हो गए. वहीं, पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी है.
लड़कियों ने बताया कि वे शादी समारोह से लौट रही थीं, तभी उलिहातू गांव से निचितपुर जाने वाले रास्ते पर उन्हें 12 युवकों ने घेर लिया. युवक उन्हें कारो नदी के पास सुनसान स्थान पर ले गए और यहां पर उनके साथ गैंगरेप किया. ये घटना शुक्रवार की देर रात की है.
चंगुल से भागी एक लड़की : पांच सहेलियां में से एक सहेली किसी प्रकार दरिंदों के चंगुल से निकलने में कामयाब रही और भाग कर अपने गांव पहुंची. ग्रामीणों को दरिंदगी की कहानी बताई. गांव वाले मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गए.
सूचना प्राप्त होते ही तोरपा एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. पुलिस ने बच्चियों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की और 18 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है.