रांची : झारखंड सरकार ने रमजान को लेकर एक आदेश जारी किया है. सरकार के आदेश के अनुसार, राज्य सरकार मुस्लिम अधिकारी-कर्मचारियों को रमजान के महीने में बड़ी राहत दी है. इस आदेश में प्रतिदिन शाम चार बजे छुट्टी से की अनुमति से लेकर जुम्मे के दिन नमाज पढ़ने के लिए दोपहर में विशेष छुट्टी का जिक्र है. ऐसे में अब हेमंत सोरेन सरकार के इस फैसले पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) की प्रतिक्रिया आई है.
झामुमो सरकार के आदेश पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा सवाल खड़ा किया है. बीजेपी सांसद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, “झारखंड राज्य को इस्लामिक राज्य घोषित करने का समय आ गया है. कांग्रेस का हाथ केवल मुसलमानों के साथ.”
सरकार के आदेश में क्या? : झारखंड सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि रमजान के दौरान हर दिन शाम चार बजे से मुस्लिम कर्मचारियों को ऑफिस छोड़ने की अनुमति होगी. इसके अलावा रमजान माह के दौरान हर शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक की विशेष अनुमति होगी. बता दें आदेश में राज्यपाल और संयुक्त सचिव के हवाले से जारी किया गया है.