किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित संग्राम भाटा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी के सिर्फ 16 दिन बाद ही एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पति आमिर मुश्ताक ने सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि तेजधार हथियार से अपनी 22 वर्षीय पत्नी यासमिना बेगम पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आमिर नगर परिषद में कार्यरत है।
आमिर की दूसरी शादी, पहली पत्नी से एक बेटा : यासमिना और आमिर की शादी 18 अगस्त को हुई थी। यह आमिर की दूसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी से एक तीन साल का बेटा भी है। तलाक के बाद आमिर ने डोडा जिले की रहने वाली यासमिना से विवाह किया था।
सूचना मिलते ही पुलिस ने की कार्रवाई : मंगलवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस को हत्या की जानकारी मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल शव जिला अस्पताल किश्तवाड़ के शवगृह में रखा गया है।
आरोपी ने कबूली हत्या, बीमारी का किया दावा : प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है। उसने खुद को मानसिक रूप से बीमार बताते हुए दावा किया कि उसकी पत्नी वैवाहिक संबंधों के योग्य नहीं थी और उसे धोखे में रखा गया।
परिजनों ने कहा- यह साजिशन हत्या है : वहीं, मृतका के परिवार ने आरोपी के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। परिजनों का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश है। उनका कहना है कि अगर कोई समस्या थी तो बेटी को वापस भेजा जा सकता था, लेकिन इस तरह निर्ममता से हत्या करना अमानवीय है।
अंतिम संस्कार से इनकार, इंसाफ की मांग : जानकारी के अनुसार, मंगलवार को यासमिना अपने मायके डोडा जाने वाली थी। इसके लिए वाहन में तेल भी भरवाया गया था। लेकिन इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। गुस्साए परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है और मांग की है कि जब तक आरोपी को कड़ी सजा नहीं मिलती, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
अस्पताल में हंगामा, परिवार का आरोप : घटना के बाद अस्पताल में भारी हंगामा हुआ। मृतका के माता-पिता और बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। माता-पिता की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बहन ने आरोप लगाया कि यह हत्या सिर्फ आमिर ने ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार ने मिलकर की हो सकती है।
पुलिस का बयान : पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। साथ ही मामले की गंभीरता से जांच भी जारी है।