यूपी : कानपुर की युवती बनी पुलिसकर्मी के हवस का शिकार, शादी की बात पर सांप से डसवाया; ICU में भर्ती  

Kanpur-Police-Rapist

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर दक्षिण क्षेत्र में एडीसीपी साउथ के कार्यालय में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसे देखने, सुनने और जानने के बाद सबके होश फाख्ता हो गए. ये कहानी है यूपी पुलिस के एक सिपाही की जिसने मानवता की सभी हदें पार कर दी. आरोप गंभीर है पुलिस मामले की जांच भी गंभीरता नहीं से कर रही है.

दरअसल, कानपुर के रेऊना थाना क्षेत्र रहने वाली एक लड़की अयोध्या में तैनात एक पुलिसकर्मी की हवस का शिकार हुई. आरोप है कि आरोपी सिपाही ने उसे साल 2020 में गांव में ही शौच क्रिया के दौरान जाते समय जबरन रोककर रेप किया और किसी को न बताने की धमकी भी दी. साथ ही उसे शादी करने का आश्वासन भी दिया. लेकिन अब न तो शादी हो रही है बल्कि शादी की बात करने पर आरोपी सिपाही ने पीड़िता के साथ रेप भी किया. फिर उसे सपेरे बुलाकर सांप से डसवा भी दिया. जिसके चलते पीड़िता चार दिन एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती भी रही.

क्या है पूरा मामला : रेऊना थाना क्षेत्र की एक लड़की ने अयोध्या पुलिस में तैनात एक पुलिसकर्मी अनुज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि अनुज ने साल 2020 में उसके साथ जबरन रेप किया फिर उसे शादी का आश्वासन देकर चुप रहने को कहा लेकिन इसी बीच पीड़िता गर्भवती हो गई. जिसको गर्भपात कराने के लिए आरोपी ने उस पर दबाव बनाया और अपने दोस्त के घर ले जाकर गर्भपात करा दिया.

लेकिन इसी दौरान होने वाली ब्लीडिंग ने पीड़ित के घर में इस राज को खोलकर रख दिया, जिसके बाद सामाजिक रूप से पंचायत बुलाया गई. लिखित समझौता हुआ कि पीड़िता से सामाजिक रूप से आरोपी ने शादी करने का वादा किया और एक मंदिर में जाकर शादी भी कर ली. लेकिन अपने साथ रखने को तैयार नहीं हुआ. कभी किसी के घर तो कभी किसी के जाकर पीड़िता को ठहरता था. लेकिन जब पीड़ित ने ज्यादा दबाव बनाया और सामाजिक शादी करने की बात कही तो इस बात का आरोप है कि आरोपी सिपाही ने पीड़िता के साथ एक कमरे में ले जाकर रेप किया. गांव के बाहर से दो सपेरे बुलाकर उसके पैर में डसवा दिया, जिसके चलते पीड़ित की तबियत खराब हुई और वो चार दिन तक अस्पताल के आईसीयू में एडमिट रही.

क्या बोली पुलिस : पीड़िता के मुताबिक अनुज अयोध्या में तैनात है और पुलिस में होने के चलते उसकी सुनवाई थाने में नहीं हो रही है, जिसके बाद वो एडीसीपी साउथ के कार्यालय पहुंची. अधिकारी ने पीड़िता की बात सुन मुकदमा दर्ज कराने को बोल दिया. साथ ही इस मामले में गंभीरता से जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है.

इस मामले को लेकर एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित उनके कार्यालय आई हुई थी. उसकी तबीयत भी ठीक नहीं थी. उसके मुताबिक अनुज नाम के शख्स ने जो अयोध्या पुलिस में तैनात है, उसने उसके साथ रेप किया. शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार रेप करता रहा और जब सामाजिक शादी की बात आई तो उसने इंकार कर दिया. पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी की जांच कर कार्यवाही की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *