खाटू श्याम में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को पीटा, बारिश में छिपने को लेकर हुआ विवाद

khatu-shyam-temple

सीकर : जिले के खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दुकानदारों को श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए देखा जा सकता है।

फिलहाल मारपीट की इस घटना में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि क्षणिक आवेश में आने की वजह से इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

बारिश में छिपने को लेकर हुआ विवाद : प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह खाटू श्याम जी में तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान मध्य प्रदेश से कई श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आए थे। बाबा श्याम के दर्शन के बाद बारिश होने लगी। इस बीच श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए पास की दुकानों की ओर भागे।

इसी बीच एक परिवार पास में मौजूद एक दुकान में शरण लेने पहुंचा। इस पर दुकानदार ने उन्हें बाहर निकलने को कहा। बारिश की वजह से परिवार ने थोड़ी देर रुकने की गुहार लगाई। इस पर भी दुकानदारों ने श्रद्धालुओं की बात नहीं मानी और धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

दुकानदारों ने श्रद्धालुओं से की मारपीट : बात बढ़ने पर दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जवाब में श्रद्धालुओं ने भी प्रतिरोध किया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हालांकि स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं का आरोप है कि दुकानदारों ने बिना उकसावे के हमला किया, जबकि दुकानदारों का कहना है कि श्रद्धालु बिना अनुमति दुकान में घुसे और हंगामा किया। यह घटना श्रद्धालुओं में रोष का कारण बन रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *