कोलकाता : आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला का मजा खराब मौसम और बारिश ने किरकिरा कर दिया. ईडन गार्डन्स में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की तूफानी पारियों से पंजाब किंग्स ने 201/4 रन स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर्स रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन एक ही ओवर खेल पाए थे कि मौसम बिगड़ गया. तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. घंटे भर से भी ज्यादा इंतजार करने के बाद भी बारिश नहीं रुकी, जिसके चलते मैच रद्द करना पड़ा. दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया है.
फैंस का मजा हुआ किरकिरा : ईडन गार्डन्स में एक रोमांचक भिड़ंत देखने आए फैंस का मजा किरकिरा हो गया, क्योंकि बारिश विलेन बन गई. यह सीजन में पहली बार हुआ है, जब मुकाबला रद्द किया गया है. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की तूफानी बैटिंग के बाद केकेआर से फैंस एक थ्रिलर रन चेज देखने के लिए बेताब थे, लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दूसरी पारी में सिर्फ एक ही ओवर का खेल हुआ, जिसमें बिना कोई विकेट खोए 7 रन बने. बारिश आने तक रहमानुल्लाह गुरबाज (1 रन) और सुनील नरेन (4 रन) नाबाद थे.
प्रियांश-प्रभसिमरन का आया तूफान : पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी बैटिंग करते हुए अर्धशतक ठोके. दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े, जिससे पंजाब की टीम 200 के पार पहुंची. प्रियांश ने 35 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और चार छक्के लगाए. वहीं, प्रभसिमरन ने 49 गेंदों पर छह चौके और छह छक्के उड़ाते हुए 83 रन जड़ दिए. प्रभसिमरन टीम के 160 के स्कोर पर पवेलियन लौटे, लेकिन इसके बाद के बल्लेबाज रन गति में तेजी नहीं ला पाए. अंतिम पांच ओवर में पंजाब केवल 40 रन ही बना सकी.
श्रेयस अय्यर 16 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे. ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला फिर नहीं चला, जो 7 रन ही बना सके. मार्को यानसन 3 रन बनाकर आउट हुए. जोश इंगलिस ने नाबाद 11 रन बनाए. KKR की तरफ से वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में 34 रन देकर प्रभसिमरन और यानसन के विकेट लिए. आंद्रे रसेल ने प्रियांश और वरुण चक्रवर्ती ने मैक्सवेल को आउट किया.
दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक : चूंकि, मैच बारिश के चलते रद्द हुआ है तो दोनों टीमों में एक-एक अंक बांटा गया है. पंजाब किंग्स की टीम के इस एक अंक के साथ कुल 11 अंक हो गए हैं, जिससे वह टॉप-4 में पहुंच गई है. पंजाब किंग्स 9 मैचों में 5 जीत के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं, केकेआर के 7 अंक हो गए हैं और टीम 7वें नंबर पर है. केकेआर ने भी 9 मैच खेल लिए हैं और 3 जीते हैं.