हरियाणा : आकाश को अगवा कर सोहिल ने घोंपा छुरा, पीट-पीटकर मार डाला; रील बनाकर किया पोस्ट

knife-Murder-hariyana

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ के सेक्टर-8 थाना क्षेत्र में 12 जुलाई को अपहरण के बाद युवक आकाश पटेल को जमकर पीटा गया। गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पेट में लगी अंदरूनी गंभीर चोट के चलते इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। मारपीट का वीडियो बनाकर आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पोस्ट कर दिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक नाबालिग आरोपी को भी पकड़ा गया है।

डंडे और लोहे के पाइप से की थी पिटाई : सेक्टर-8 थाना पुलिस को मामले में युवक आकाश की मां ने शिकायत दी। प्रेम नगर सेक्टर 8 वासी महिला ने बताया कि शनिवार 12 जुलाई को उनका बेटा आकाश पटेल सेक्टर-6 स्थित अपनी कंपनी से काम करके वापस लौट रहा था। सेक्टर-7/8 के चौक पहुंचने पर उसके स्कूल के दोस्त आरिफ खान, अल्ताफ, सूरज, विकास, सोहिल मिले। वे सभी ईको गाड़ी में बैठाकर आकाश को ऊंचागांव बल्लभगढ़ की तरफ ले गए। सभी ने मिलकर आकाश को सड़क किनारे गिराकर डंडों व लोहे की पाइप से पीटा। आकाश ने परिवार से संपर्क किया तो उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मरने से पहले आकाश ने किया खुलासा : अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान परिवार को आकाश ने आरोपियों के नाम बताए। उसके बयान का वीडियो भी परिवार की ओर से बनाया गया जिसमें वो आरोपियों के नाम ले रहा था। इसी दौरान परिवार ने देखा कि आरोपियों ने मारपीट का वीडियो गाना जोड़कर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर भी वायरल कर दिया। सेक्टर-8 थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की।

स्कूल में हुए झगड़ों की रंजिश में युवक से की थी मारपीट : आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आकाश इन सभी का दोस्त था। ये सभी एक साथ स्कूल में पढ़े थे। स्कूल में पढ़ने के दौरान इनके कई बार झगड़े हुए थे। उसी की रंजिश रखते हुए आरोपी मिलकर 12 जुलाई को आकाश को ईको गाड़ी में बैठाकर ऊंचागांव सेक्टर-65 की तरफ ले गए और वहां पर आकाश को पीटा। मामले में तारिफ खान, विकास, सूरज व अल्ताफ को पुलिस जेल भेज चुकी है। वहीं आरोपी सोहिल से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू-मुस्लिम एंगल देने का प्रयास : वहीं मंगलवार को आकाश के शव का बीके अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। मुख्य आरोपी सोहिल के इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने के बाद कुछ लोगों ने इसे हिंदू-मुस्लिम एंगल देने का भी प्रयास किया। बिट्टू बजरंगी भी अपने साथियों के साथ बीके अस्पताल पहुंचा और परिवार से मिलकर पुलिस कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई। लेकिन पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई सुनकर परिवार का गुस्सा भी शांत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *