बंगाल : कार से ASI के बाइक को मारी टक्कर, जांच हुई तो निकला बांग्लादेशी नागरिक; हुआ गिरफ्तार 

Kolkata-Accident-ASI-Bangladeshi

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोलकाता पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को अरेस्ट किया है. पुलिस ने 41 साल के आज़ाद शेख को भारत में गैर-कानूनी तरीके से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह गिरफ़्तारी कालीघाट इलाके में लापरवाही से गाड़ी चलाने की घटना के बाद हुई, जहां शेख की कार सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) सुसेन दास द्वारा चलाई जा रही बाइक से टकरा गई थी.

घटना सुबह की है. जब शेख ने लापरवाही से कार चलाते हुए एएसआई दास को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. दास के बाएं पैर में फ्रैक्चर, चेहरे पर खरोंच और कमर में दर्द हुआ. उन्हें पहले इमरजेंसी इलाज के लिए एसएसकेएम ट्रामा केयर सेंटर ले जाया गया और बाद में उनकी पत्नी तनुश्री दास ने आगे की देखभाल के लिए कोठारी मेडिकल सेंटर में रेफर कर दिया.

दो साल से रह रहा था शेख : कालीघाट पुलिस ने शेख को घटनास्थल पर हिरासत में लिया और उसकी गाड़ी जब्त कर ली. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पता चला कि शेख अक्टूबर 2023 से बिना वैध पासपोर्ट या वीजा के भारत में रह रहा था. अफसरों ने पुष्टि की कि उसने विदेशी अधिनियम का उल्लंघन किया था और अपने प्रवास के दौरान सरकारी कर्मचारियों को गलत जानकारी भी दी थी.

शेख पर विदेशी अधिनियम की धारा 14A(बी) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 212 के तहत गलत पहचान के तहत खुद को छिपाने का मामला दर्ज किया गया है. गाड़ी चलाने की घटना के सिलसिले में उस पर बीएनएस की धारा 281, 125(बी), 324(4) और 110 के तहत भी आरोप लगाए गए हैं.

फर्जी पासपोर्ट के साथ इमरान अरेस्ट : वहीं, इससे पहले कोलकाता से पुलिस ने ही 23 मई  एक और बांग्लादेशी नागरिक इमरान अहमद को अरेस्ट किया था. आरोप है कि इमरान के घर से एक अवैध चीनी-निर्मित ड्रोन भी बरामद हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान अहमद बांग्लादेश के टांगाइल जिले का रहने वाला है और वो फर्जी भारतीय पासपोर्ट के जरिए टोप्सिया में रह रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *