कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन की कई AC बोगियां जली, प्लेटफार्म में खड़ी थी ट्रेन; मची अफरातफरी 

Korba-Express-Fire-AC-Coach

विशाखापट्टनम : कोरबा से विशाखापट्टनम और यहां से तिरुमाला जा रही ट्रेन में रेलवे स्टेशन पर भीषण आग लग गई।कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन रविवार दोपहर प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी थी। तभी उसकी कई बोगियों में आग पकड़ ली। इस हादसे में कोरबा एक्सप्रेस की AC बोगी के एम1, बी7, बी6 बोगी में आग लग गई। मौके पर पहुंचे रेलवे के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

यात्रियों में मचा हड़कंप : रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि किसी प्रकार की जान का नुकसान नहीं हुआ है। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। ट्रेन की जलने वाली सभी बोगियां एसी की थी। ट्रेन में आग लगने से स्टेशन में हड़कंप मच गया। यात्रियों में भगदड़ सी मच गई थी।

आग की घटना से कोई नहीं हुआ प्रभावित : कोरबा एक्सप्रेस के बी 6, बी 7 के खाली रेक से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। ये ट्रेन सुबह 6:30 बजे यहां पहुंची थी। 9:45 बजे कोचिंग डिपो के लिए चलने वाली थी। तभी देखा गया कि देखा गया कि बी 7 कोच से धुआं निकल रहा है। ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। तभी बी7, बी7 और एम1 कोच तक आग फैल गई। हालांकि, इस घटना में कोई प्रभावित नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *