मप्र : भोपाल में लव जिहाद; नईम बना अमित, सालों तक किया महिला का शोषण

love-jihad-in-madhya-pradesh

भोपाल : मध्य प्रदेश में एक बाद एक लगातार लव जिहाद के मामले सामने आते जा रहे हैं। बढ़ते लव जिहाद के मामले के बीच राज्य की राजधानी भोपाल में भी लव जिहाद का नया मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया है कि नईम नाम के शख्स ने अमित बनकर 3-4 सालों तक उसके साथ शारीरिक शोषण किया है।

जब महिला को शख्स के मुस्लिम होने का पता लगा तो उसने महिला को समझा बुझा कर मन लिया। हालांकि, वह शादी की बात लगातार चालता रहा। इसके साथ ही नईम ने पीड़िता के 14 साल के बेटे का खतना कराने का दबाव भी बनाया है।

मंदिर जाने से, बिंदी लगाने से रोका : भोपाल में नईम नाम के शख्स ने अमित बनकर हिन्दू महिला से दोस्ती का बुरे समय में साथ दिया और फिर चार सालों तक उसके साथ शारीरिक शोषण किया। महिला के मुताबिक, जब उसे नईम के मुस्लिम होने की खबर लगी तो नईम ने उसे समझा बुझा कर मन लिया लेकिन शादी की बात करने पर उसे लगातार टालता रहा। इस दौरान महिला को नईम ने मंदिर जाने से, बिंदी लगाने से रोका।

साथ ही रोजा रखने बुरका पहनने और दरगाह जाने का दवाब भी बनाया। महिला के मुताबिक, नईम ने उसके 14 साल के बेटे को भी मुस्लिम धर्म अपनाने के साथ खतना कराने की बात भी कही।

12 सालों से पति से अलग रह रही महिला : दरअसल, 38 साल की महिला 12 सालों से अपने पति से अलग रह रही थी। इस दौरान तकरीबन 4 साल पहले उसकी मुलाकात बरखेड़ा पठानी निवासी नईम खान से हुई। पहले से ही शादीशुदा नईम ने इस दौरान अपना नाम महिला को अमित बताया। नईम खान बोरवेल की मशीन का काम करने के चलते आर्थिक रूप से सक्षम है। इस वजह से वह महिला का सहयोग भी करता रहा जिसके चलते दोनों के बीच दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई।

लेकिन जब महिला को मालूम चला कि अमित का नाम नईम है तो उसने विरोध करना शुरू किया जिसके बाद नईम ने उससे शादी करने की बात कही लेकिन धर्मांतरण का दबाव भी बनाया।

महिला ने हिंदू संगठन को बताई पीड़ा : नईम ने इस दौरान महिला को उसके प्राइवेट फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी थी। इसके चलते लगातार प्रताड़ित होने के बाद महिला ने अपनी प्रताड़ना की बात हिंदू संगठन को बताई। इसके बाद महिला हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को कमला नगर थाने पहुंची और नईम उर्फ अमित के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम दुष्कर्म और धमकी देने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *