बंगलुरु : कर्नाटक में इंजीनियरिंग की छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर उडुपी टाउन पुलिस ने एक युवक के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 140 (3) के तहत केस दर्ज किया है। पिता ने बेटी को लव जिहाद का शिकार बताया है।
शिकायत में गॉडविन देवदास (53) ने कहा कि उनकी बेटी 20 मार्च की शाम करीब छह बजे उडुपी के कुक्कीकट्टे जंक्शन पर अपनी कॉलेज बस से उतर कर अपनी चाची के घर की ओर जा रही थी, तभी अकरम मोहम्मद नामक एक व्यक्ति ने उसे अपनी बाइक पर अगवा कर लिया। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी एक बस चालक ने देवदास को इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पहले भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। उस पर अपनी नाबालिग बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया था। देवदास ने कहा कि अकरम पांच साल पहले इंस्टाग्राम के जरिये उनकी बेटी के संपर्क में आया था। वह सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहा था।
देवदास ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए कहा कि एक सप्ताह पहले दर्ज की गई उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उल्टे पुलिस ने उन्हें बताया कि वे वयस्कों की सहमति से जुड़े मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकती। इनता नहीं उन्होंने दोनों के स्वेच्छा से एक साथ रहने का वीडियो भी दिखाया।