IPL-18@2025 : लखनऊ ने रोमांचक मैच में राजस्थान को दो रन से हराया, आवेश ने झटके 3 विकेट

LSG-RR-IPL-2025

जयपुर : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आवेश खान की घातक गेंदबाजी की दम पर राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हरा दिया। शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने एडेन मार्करम और आयुष बडोनी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए, लेकिन जवाब में राजस्थान निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। मौजूदा सत्र में यह लखनऊ की पांचवीं जीत है। अब टीम 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, राजस्थान आठ में से छह मैच गंवाने के बाद आठवें पायदान पर खिसक गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत शानदार हुई थी। यशस्वी जायसवाल और 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के बीच पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी हुई। एडेन मार्करम ने सूर्यवंशी को पंत के हाथों स्टंप कराया। वह 20 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने नीतीश राणा को पवेलियन की राह दिखाई। वह सिर्फ आठ रन बना सके। फिर जायसवाल को रियान पराग का साथ मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। आवेश खान ने जायसवाल को 18वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया। वह 52 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर में आवेश ने रियान को भी एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 39 रन बनाकर लौटे। पारी के अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए नौ रनों की जरूरत थी, लेकिन आवेश खान ने शिमरन हेटमायर को आउट कर उनकी यह उम्मीद भी तोड़ दी। ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे क्रमश: छह और तीन रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ के लिए आवेश ने तीन विकेट लिए जबकि शार्दुल और मार्करम को एक-एक सफलता मिली।

राजस्थान के सामने 181 रन का लक्ष्य : एडेन मार्करम के बाद आयुष बडोनी के अर्धशतक की मदद से लखनऊ ने राजस्थान के सामने 181 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए। उनके लिए मार्करम और बडोनी के अलावा अब्दुल समद ने 10 गेंदों में 30 रनों की दमदार पारी खेली। राजस्थान के लिए वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे को एक-एक सफलता मिली।

इस मैच में लखनऊ की शुरुआत खराब हुई। जोफ्रा आर्चर ने मिचेल मार्श को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ चार रन बना सके। इसके बाद संदीप शर्मा ने निकोलस पूरन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह सिर्फ 11 रन बना पाए। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने सिर्फ तीन रन बनाए।

इसके बाद मोर्चा एडेन मार्करम और आयुष बडोनी ने संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 49 गेंदों में 76 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान मार्करम ने 45 गेंदों में 66 और बडोनी ने 34 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। वहीं, डेथ ओवर्स में अब्दुल समद का बल्ला गरजा और उन्होंने 300 के स्ट्राइक रेट से महज 10 गेंदों में 30 रन कूट दिए। पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने कुल 27 रन बटोरे। डेविड मिलर सात रन बनाकर नाबाद रहे।

लखनऊ ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाज़ी : लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि उन्होंने इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। प्रिंस यादव की आकाशदीप की जगह वापसी हुई है। वहीं, राजस्थान की कप्तानी आज रियान पराग संभाल रहे हैं। संजू सैमसन पिछले मैच में पेट में तकलीफ के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए थे। इस मैच में वह नहीं खेलेंगे। उनकी जगह वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू का मौका मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *