मुंबई : महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के एक मंत्री ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने इशारों में ही मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा कि गोल टोपी पहनने वाले और दाढ़ी वालों ने मुझे वोट नहीं दिया. मिनिस्टर नितेश राणे ने ललकारते हुए कहा कि अगर मैं हिंदुओं का समर्थन नहीं करूंगा तो क्या उर्दू बोलने वालों का समर्थन करूंगा? राणे ने आगे कहा, ‘वे (मुसलमानों के लिए) हरे सांप हैं. मुंबई का डीएनए हिंदू है.’ राणे के बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. महाराष्ट्र में चल रहे मराठी-हिंदी भाषा विवाद के बीच अब उन्होंने हिंदू-मुसलमान का मुद्दा उछाला है. बीजेपी नेता नितेश राणे ने कह दिया कि मुंबई का डीएनए हिंदू है. राणे उन आरोपों के जवाब में बोल रहे थे कि सार्वजनिक स्थलों पर मराठी भाषा न बोल पाने के लिए हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है.
ठाकरे पर भी बरसे थे : इससे पहले नितेश राणे ने उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली पर निशाना साधा था. उन्होंने इसे ‘जिहादी और एंटी-हिंदू सभा’ कह दिया था जिसे समाज को बांटने और राज्य को कमजोर करने के लिए आयोजित किया गया. इस समय हिंदी और मराठी को लेकर मुद्दा गरम है. राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले माहौल सियासी हो चला है.