मुंबई : महाराष्ट्र में चुनाव का माहौल है और इस बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) शिरूर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार तथा विधायक अशोक पवार के बेटे को अगवा करके उसको निर्वस्त्र कर पिटाई की गई। साथ ही अश्लील वीडियो बनाते हुए फिरौती भी मांगी गई। इस बात की शिकायत शिरूर पुलिस थाने में अशोक पवार द्वारा दर्ज करवाई गई है, जिसके चलते राजनीति में अब हड़कंप मच गया है।
चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी भाऊ कोलपे से मुलाकात : जानकारी के अनुसार पीड़ित ऋषिराज पवार ने बताया के चुनाव प्रचार के दौरान उनकी भाऊ कोलपे नामक एक व्यक्ति से उसकी जान पहचान हुई थी। भाऊ ने ऋषिराज को यह बताया था कि कुछ लोगों से मिलने कि लिए हमें जाना है, जिसके बाद अपने ड्राइवर और निजी गाड़ी में ऋषिराज और भाऊ कोलपे निकल पड़े। मांडवगण वडगांव रोड पर भाऊ ने रास्ता खराब होने का कारण बताते हुए गाड़ी रोकी। वहां पहले से 2 बाइक ही खड़ी थीं। इसके बाद ड्राइवर को साथ लिए बिना ही एक बाइक पर ऋषिराज को बैठकर भाऊ अपने साथ एक सुनसान बंगले के भीतर ले गया, जहां पहले से ही लोग मौजूद थे।
10 करोड़ रुपये की मांग की : सुनसान बंगले में मौजूद लोगों ने ऋषिराज की पिटाई करते हुए उसे निर्वस्त्र किया और एक अश्लील वीडियो दिखाते हुए कहा कि तुम को भी ऐसा ही करना होगा। इसके बाद एक महिला को वहां बुलाया गया। महिला को ऋषिराज के पास अकेला छोड़कर भाऊ ने अपने फोन में जाली वीडियो रिकॉर्ड करते हुए 10 करोड़ रुपये की मांग की। अपनी जान बचाते ऋषिराज ने उससे मीठी बातें करते हुए कहा कि अभी मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं, में कुछ लोगों से पैसे लेकर आप को दिलाता हूं। इसपर भाऊ कोलपे ने कहा कि अगर पैसे नहीं मिले तो वह अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो वायरल कर देगा।