महविश-चहल एक प्रेम कथा, टॉप विकेट टेकर के कमबैक से गदगद हुई नई-नवेली प्रेमिका, इंस्टा पर मची खलबली

Mahwish-Chahal-Love-Story

नई दिल्ली : आईपीएल के टॉप विकेट टेकर युजवेंद्र चहल ने अपने कमबैक से गदर काट दिया है. उन्होंने लो स्कोरिंग मैच में केकेआर के जबड़े से जीत छीन ली. चहल ने मुकाबले में विकेटों का चौका लगाया और पंजाब किंग्स की जीत के नायक साबित हुए. जिसके बाद सभी ने उनकी तारीफ की, इस बीच आरजे महविश भी गदगद हो गईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐसी स्टोरी लगाई कि खलबली मच गई है. महविश और चहल के बीच अफेयर के चर्चे तेज हैं और अब इस पोस्ट से मुद्दे को फिर हवा मिल गयी है.

आउट ऑफ फॉर्म थे चहल : केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले चहल की फिरकी का कमाल इस सीजन नहीं देखने को मिल रहा था. लेकिन इस बार उन्होंने अचानक फॉर्म में आकर पंजाब को चमत्कारी अंदाज में जीत दिला दी. पंजाब की टीम ने केकेआर को महज 112 रन का आसान लक्ष्य दिया था, लेकिन चहल ने 4 अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर टीम की मैच की काया ही पलट दी.

महविश ने लगाई स्टोरी : चहल को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. महविश ने भी चहल की जमकर तारीफ की. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चहल के साथ सेल्फी लेते हुए एक फोटो शेयर की. उसपर महविश ने लिखा, ‘क्या प्रतिभाशाली इंसान हो, इसी वजह से आईपीएल के टॉप विकेट टेकर हो, असंभव.’

चहल-महविश के अफेयर के चर्चे तेज : चहल की शानदार गेंदबाजी के दम पर 16 रन के पंजाब ने जीत अपने नाम की. हाल ही में युजवेंद्र चहल का धनश्री के साथ तलाक हुआ था. इससे पहले ही उनके और महविश के बीच अफेयर के चर्चे तेज थे. दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में साथ देखा गया. इससे पहले भी दोनों को एक साथ देखा गया था. इंस्टाग्राम पर चहल और महविश एक-दूसरे को फॉलो करते हैं. चहल अक्सर महविश की फोटोज पर कमेंट भी करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *