मणिपुर : कुसमरा चौकी क्षेत्र के बसंतपुर गांव में शादी के दौरान ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर से बारात लेकर पहुंचे दूल्हे आमोद ने अपनी हरकतों से शादी का माहौल बिगाड़ दिया.
दरअसल, द्वाराचार के बाद जयमाल की रस्म के दौरान दूल्हा शराब के नशे में मंच पर पहुंचा और दुल्हन को गालियां देने लगा. दूल्हे की इस हरकत से भड़की दुल्हन डॉली ने शादी से साफ इनकार कर दिया. दुल्हन ने आरोप लगाया कि दूल्हा नशे में है और ऐसी स्थिति में शादी करना उसकी जिंदगी खराब करने जैसा होगा.
दुल्हन का इनकार सुनकर दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई. काफी समझाने-बुझाने के बावजूद दुल्हन और उसके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए. दुल्हन पक्ष ने आरोप लगाया कि दूल्हा न केवल नशे में था, बल्कि दूल्हे के परिवार द्वारा लाए गए आभूषण और कपड़े घटिया स्तर के थे. वहीं, दूल्हा पक्ष ने दुल्हन के परिवार द्वारा दिए गए आभूषणों को नकली बताया.
मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन घंटों बातचीत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला. आखिरीकार बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई. दुल्हन की मां गुड्डी देवी ने कहा, “हमने अपनी बेटी की जिंदगी बर्बाद होने से बचा ली. अब उसकी शादी कहीं और करेंगे.”
इस घटना ने शादी के पवित्र बंधन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. दूल्हे की गैरजिम्मेदाराना हरकत ने रिश्तों को जोड़ने के बजाय तोड़ दिया.