नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस का हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2025 के सीजन में शानदार कमबैक देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले को ना सिर्फ 54 रनों से अपने नाम किया बल्कि ये उनकी पिछले 5 मैचों में लगातार पांचवीं जीत भी है। इसी के साथ मुंबई इंडियंस अब 10 मैचों में 6 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से टॉप-4 में पहुंचने में कामयाब हो गई है।
लखनऊ के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 215 रनों का स्कोर बनाया जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर्स में 161 रन बनाकर सिमट गई। वहीं इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल में एक बड़ा मुकाम भी हासिल कर लिया जिसमें वह 150 आईपीएल मैच जीतने वाली पहली टीम भी बन गई है।
बुमराह और बोल्ट की गेंदबाजी ने दिखाया कमाल : मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 216 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्हें 18 के स्कोर पर पहला झटका एडन माक्ररम के रूप में लगा जो 9 के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। वहीं इसके बाद मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने लखनऊ की पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन 60 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका पूरन के रूप में लगा जो 27 रन बनाने के बाद विल जैक्स का शिकार बने। ऋषभ पंत एक बार फिर से बल्ले से कोई कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। लखनऊ की टीम ने अपना तीसरा विकेट 64 के स्कोर पर गंवा दिया।
मिचेल मार्श और आयुष बडोनी के बीच चौथे विकेट के लिए एक छोटी साझेदारी जरूर हुई लेकिन मार्श के 34 रन बनाकर आउट होने के साथ ही लखनऊ की टीम के विकेट तेजी से गिरने का सिलसिला देखने को मिला जिसमें पूरी टीम 20 ओवर्स में 161 रन बनाकर सिमट गई। मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने जहां 4 विकेट हासिल किए तो वहीं ट्रेंट बोल्ट भी 2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। इसके अलावा विल जैक्स ने 2 विकेट और कॉर्बिन बॉश ने भी एक विकेट लिया।
रेयान और सूर्यकुमार की पारी ने पहुंचाया 200 के पार : इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की तरफ से काफी शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें शुरू से ही उनके बल्लेबाज आक्रामक खेलने के इरादे से मैदान पर उतरे। मुंबई को 215 के स्कोर तक पहुंचाने में रेयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारियों ने अहम भूमिका अदा की। रिकेल्टन ने जहां 32 गेंदों में 58 रन बनाए तो वहीं सूर्या ने 28 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। लखनऊ के लिए इस मैच में गेंद से मयंक यादव और आवेश खान ने 2-2 विकेट हासिल किए।