IPL-18@2025 : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, रोहित ने खेली तूफानी पारी 

MI-vs-SRH-IPL-Match-Hyderabad

हैदराबाद : मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में जीत का चौका लगा दिया है. उसने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की. यह सीजन में उसकी पांचवीं जीत है. मुंबई को 9 मैच में चार हार का सामना करना पड़ा है. उसके अब 10 पॉइंट्स हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. सनराइजर्स की बात करें तो आठ मैच में उसे छठी शिकस्त मिली है. वह 4 अंक के साथ नौवें पायदान पर है.

बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई सनराइजर्स हैदराबाद : मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया तो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दर्शक शोर मचाने लगे. उन्हें लगा कि उनकी टीम पहले बैटिंग करके बड़ा स्कोर खड़ा करेगी. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं और सनराइजर्स ने किसी तरह 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए. मुंबई ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. उसने 15.4 ओवर में 146 रन बनाकर मैच को जीत लिया. सनराइजर्स को अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से 25 अप्रैल को खेलना है. मुंबई की टीम 27 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना करेगी.

रोहित शर्मा का कमाल : 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा. रयान रिकेल्टन को जयदेव उनादकट ने आउट किया. वह 8 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद विल जैक्स और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की. जैक्स 19 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जीशान अंसारी ने अभिनव मनोहर के हाथों कैच कराया. यहां से रोहित और सूर्यकुमार ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 32 गेंद पर 52 रन जोड़े.

2016 के बाद रोहित ने किया ये काम : रोहित ने 2016 के बाद लगातार आईपीएल दो मैच में अर्धशतक लगाए हैं. वह 46 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. ईशान मलिंगा की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने उनका कैच लिया. रोहित ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 76 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर नाबाद 40 और तिलक वर्मा ने 2 गेंद पर नाबाद 2 रन बनाकर मैच को फिनिश किया. सूर्या ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए.

क्लासेन ने बचाई लाज : इससे पहले सनराइजर्स की शुरुआत बहुत खराब रही और उसके पांच विकेट सिर्फ 35 रन पर गिर गए थे.  इसके बाद हेनरिच क्लासेन ने पारी को संभाला. दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने 44 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाएं. उन्होंने इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट अभिनव मनोहर के साथ 99 रन की साझेदारी की. अभिनव ने 37 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 43 रन बनाए. क्लासेन ने 44 गेंद पर 71 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए.

ईशान किशन के विकेट पर बवाल : पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन (एक) ने मैदान से जाने का फैसला किया जबकि गेंद उनके बल्ले को छूकर विकेटकीपर के हाथ में नहीं गई थी. दीपक चाहर की गेंद लेग साइड के बाहर से जा रही थी जिसे अंपायर ने वाइड करार दिया लेकिन किशन को वापिस जाते देख उन्होंने ऊंगली उठा दी. गेंदबाज या विकेटकीपर रियान रिकेलटन ने अपील भी नहीं की थी. ट्रेविस हेड (0) ने ट्रेंट बोल्ट की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर थर्ड मैन में नमन धीर को कैच थमाया.

अभिषेक शर्मा ने छक्के के साथ शुरुआत की लेकिन बोल्ट की गेंद पर विग्नेश पुथुर को कैच दे बैठ.  वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने चाहर की गेंद पर मिडआन में मिचेल सैंटनर को कैच थमाया. पावरप्ले में सनराइजर्स के चार विकेट 24 रन पर गिर गए थे. मुंबई के लिए मैच में ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. दीपक चाहर को दो सफलता मिली. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *