अमेरिका : ‘मोदी मुझसे बेहतर…मेरा उनसे कोई मुकाबला नहीं, हमने आपको बहुत याद किया’-डोनाल्ड ट्रंप 

Modi-Trump-America-India

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दोनों देशों के बीच ‘बहुत एकता और बहुत दोस्ती है.’ पीएम मोदी के साथ अपनी मीटिंग के दौरान ट्रंप ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध और भी मजबूत होने जा रहे हैं. जब उनसे उनके और पीएम मोदी के बीच संबंधों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,’किसी भी चीज़ से ज़्यादा, हमारे (पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप) बीच बहुत एकता है, हमारी बहुत अच्छी दोस्ती है – वह और मैं और हमारे देश. मुझे लगता है कि यह और भी करीब आने वाला है, लेकिन हमें देशों के रूप में एकजुट रहना चाहिए. हम दोस्त हैं और हम ऐसे ही बने रहेंगे.’

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने चार साल तक अमेरिकी लोगों के लिए शानदार काम किया है. उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रशासन को ‘भयानक’ कहा. जब उनसे पूछा गया कि अगर वे भारत के साथ व्यापार के मामले में सख्त रुख अपनाते हैं तो वे चीन से कैसे लड़ेंगे, तो ट्रंप ने जवाब दिया,’हम किसी को भी हराने के लिए बहुत अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन हम किसी को हराने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, हम वाकई अच्छा काम करना चाहते हैं. हमारे 4 साल बहुत अच्छे रहे और हमें एक भयानक प्रशासन ने बाधित किया. भयानक, उन्हें नहीं पता था कि वे क्या कर रहे हैं. अब हम इसे फिर से एक साथ रख रहे हैं. मुझे लगता है कि यह पहले की तुलना में बहुत मजबूत होने जा रहा है या पहले की तुलना में और भी ज्यादा मजबूत होने जा रहा है.’

एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा,’वह (पीएम नरेंद्र मोदी) मुझसे कहीं ज्यादा सख्त वार्ताकार हैं और वह मुझसे कहीं ज्यादा अच्छे वार्ताकार हैं. यहां तक कि कोई मुकाबला नहीं है.’

ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी लंबे समय से उनके अच्छे दोस्त रहे हैं और इस बात पर जोर दिया कि व्हाइट हाउस में उनका होना बहुत सम्मान की बात है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,’भारत के प्रधानमंत्री मोदी का हमारे साथ होना बहुत सम्मान की बात है. वे लंबे समय से मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमारे बीच बहुत बढ़िया संबंध रहे हैं और हमने अपने 4 साल के कार्यकाल के दौरान इस संबंध को बनाए रखा…हमने अभी फिर से शुरुआत की है. मुझे लगता है कि हमारे पास बात करने के लिए कुछ बहुत बड़ी चीजें हैं. नंबर 1 यह है कि वे हमारे बहुत सारे तेल और गैस खरीदने जा रहे हैं.’

‘हमने आपको बहुत याद किया-ट्रंप : डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को लेकर कहा,’मोदी जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं भारत में और हर कोई इसकी बात कर रहा है कि वह एक बहुत बड़े नेता है, वह महान नेता है.’ इस पर पीएम मोदी ने कहा,’मैं आपका बहुत आभारी हूं आपके इन शब्दों के लिए और मुझे विश्वास है कि भारत का हर नागरिक आपकी इस भावना का आदर करता है.’ इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा. जब पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप मुलाकात कर रहे थे तो ट्रंप ने कहा,’हमने आपको बहुत याद किया.’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप के पास पहुंचते हैं तो अमेरिकी राष्ट्रपति बाहें फैलाकर उनका स्वागत कर रहे हैं. इसके बाद वो दोनों गले मिलते हैं. इसी दौरान डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं,’वी मिस यू, वी मिस यू अलॉट’ यानी हमने आपको बहुत याद किया. इसके ट्रंप पीएम मोदी को कुछ अन्य लोगों से भी मिलवाते हैं.

पीएम मोदी के लिए ट्रंप ने खींची कुर्सी : इसी वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी एक कुर्सी बैठे हुए नोटबुक में अपना नोट लिख रहे हैं और ट्रंप उनके पीछे खड़े हुए हैं. इसी दौरान जब पीएम मोदी अपना नोट पूरा कर लेते हैं और उठने की कोशिश करते हैं तो पीछे खड़े ट्रंप आगे आते हैं और पीएम मोदी की कुर्सी पीछे खींचते हैं. ताकि प्रधानमंत्री मोदी को उठने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो. इसके बाद जब पीएम मोदी कुर्सी से उठ जाते हैं तो ट्रंप वापस उस कुर्सी वहीं पर रख देते हैं.

 मुझसे बेहतर नेगोशिएटर हैं मोदी-ट्रंप : इस यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. जिस समय दोनों मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे तो ट्रंप ने पीएम मोदी को खुद को बेहतर और सख्त नेता बताया. साथ ही कहा कि दोनों के बीच कोई मुकाबला ही नहीं है. ट्रंप ने कहा,’वह (पीएम नरेंद्र मोदी) मुझसे कहीं ज्यादा सख्त नेगोशिएटर (वार्ताकार) हैं और वह मुझसे कहीं ज्यादा अच्छे वार्ताकार हैं. यहां तक कि कोई मुकाबला नहीं है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *