मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने एक सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी हरसिद्धि थाना क्षेत्र से हुई है। पूरा मामला मटियारिया सरैया खुर्द टोला की है। पुलिस का आरोप है कि आरोपी शिक्षक चोरी की बोलेरो और स्कॉर्पियो की खरीद-बिक्री करता था। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी शिक्षक के दरवाजे से चोरी की स्कॉर्पियो और बोलेरो गाड़ी को बरामद किया है। गिरफ्तार शिक्षक संग्रामपुर के मधुबनी सरकारी स्कूल में पदस्थापित है।
चोरी की गाड़ी खरीद-फरोख्त करने के आरोप में हुआ गिरफ्तार : इस मामले में थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा का कहना है कि शिक्षक शहजाद आलम अंसारी को चोरी की गाड़ी खरीद-फरोख्त करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया है। इसके घर से अलग-अलग नंबर प्लेट भी बरामद हुए हैं। यह गाड़ी में अलग-अलग नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चलवाने का काम करता था। इस मामले में दो लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी शिक्षक लोगों को दिखाने के लिए सरकारी शिक्षक था, जबकि उसका असली काम चोरी की गाड़ियों की खरीद फरोख्त कर उन गाड़ियों को औने पौने दाम में खुद चलवाता था और फिर इसको बेच भी देता था।
दरवाजे पर से गाड़ी की हुई बरामदगी : इस मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाई की गई थी। पुलिस को जानकारी मिली कि शहजाद आलम चोरी के दरवाजे पर चोरी की बोलोरो और स्कॉर्पियो है। पुलिस बल के साथ सत्यापन करने गए थानाध्यक्ष नें दोनो गाड़ियों को बरामद किया और थाना ले आए। चोरी की गाड़ी खरीद फरोख्त मामले मे एक अन्य आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।