मप्र : बुरहानपुर में समाधि को बताया जा रहा दरगाह, जमकर पत्थरबाजी; पुलिस फोर्स तैनात

MP-Burhanpur-Hindu-Muslim

बुरहानपुर : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में धार्मिक स्थल पर दो समुदायों के बीच बवाल हो गया है। चबूतरे पर दावे को लेकर दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई है। पथराव के बाद इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों ओर से की गई पत्थरबाजी में 4 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे भड़की हिंसा? : बुरहानपुर में धार्मिक स्थल को लेकर दो समुदाय भिड़ गए हैं। एक पक्ष चबूतरे को दरगाह बता रहा है तो दूसरा पक्ष नवनाथ बाबा की समाधि। इसी मुद्दे को सुलझाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच प्रशासन ने पंचायत बुलाई थी लेकिन बात बनने के बजाए और बिगड़ गई जिसके बाद जमकर पत्थरबाजी हुई। इसमें दोनों पक्ष के 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं…पत्थरबाजी के बाद इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात है और फ्लैग मार्च के जरिए शांति बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

जमकर पत्थरबाजी हुई : बुरहानपुर में सड़कों पर पत्थर और गलियों में सन्नाटे के बीच पुलिस के सायरन की आवाज गूंज रही है। माहौल को शांत करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात है। बिरोदा गांव में दो समुदाय आमने-सामने हो गए जिसके बाद जमकर पत्थरबाजी हुई दोनों पक्ष के 4 लोग घायल हुए हैं जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों के बीच शांति बनाए रखने और हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस फोर्स की भारी तैनाती की गई है। पुलिस ने इलाके में शांति की अपील के साथ फ्लैग मार्च भी किया है।

समाधि को बताया जा रहा दरगाह : जिस चबूतरे को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी हुई उस नवनाथ बाबा की समाधि को हिंदू पक्ष के लोग अपनी आस्था का केंद्र बता कर दावा करते हैं जबकि दूसरा पक्ष उसे दरगाह बता कर कब्जा करना चाहता है। दोनों पक्षों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है। सोमवार को इसी मसले को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें इलाके के तहसीलदार और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे। इसी दौरान गर्मागर्म बहस हुई और फिर पत्थर चलने लगे। विवाद के हल के लिए बिरोदा गांव पहुंची पुलिस प्रशासन को पत्थरबाजी के बाद बने हालात पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *