मप्र : छतरपुर में स्पा सेंटर सहित दर्जन भर स्थानों पर छापेमारी, छह युवक-युवतियां धराये 

MP-Chhatarpur-Spa-Centre-Raid-Police

छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में लंबे समय से देह व्यापार के अड्डों के संचालन और स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अगम जैन के निर्देश पर बुधवार को सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीकी चौबे और निर्भया मोबाइल टीम प्रभारी एसआई नेहा गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने अनुराग सिटी सेंटर, पन्ना रोड, सागर रोड और देरी रोड के स्पा सेंटरों और कुछ घरों पर छापेमारी की।

स्पा सेंटर और घरों की गहन जांच : छापेमारी के दौरान पुलिस ने हर कमरे की तलाशी ली, दस्तावेज जांचे और कर्मचारियों से पूछताछ की। उत्तर पूर्वी राज्यों की कई लड़कियां यहां काम करती मिलीं। इसके अलावा, कुछ घरों पर भी पुलिस ने दबिश दी, जहां बाहरी राज्यों की लड़कियां और संदिग्ध युवक पाए गए। पुलिस ने कुल 6-7 लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ जारी है।

कार्यवाही केवल सुर्खियां बटोरने तक सीमित? : हाल ही में टीआई कुजूर आत्महत्या कांड के बाद छतरपुर में पुलिस संरक्षण में देह व्यापार चलने के आरोपों ने जोर पकड़ा था। दावा किया जाता है कि स्पा सेंटरों और अन्य स्थानों पर बाहरी राज्यों की लड़कियां लाई जाती हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहकों को सेवा दी जाती है। दो महीने पहले भी इसी तरह की जांच की गई थी, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह छापेमारी सिर्फ सुर्खियां बटोरने तक ही सीमित रहेगी, या इस बार पुलिस ठोस कार्रवाई करेगी? अक्सर पुलिस पर स्पा सेंटरों से मासिक वसूली के आरोप भी लगते रहे हैं, जिससे इन अड्डों पर रोक नहीं लग पा रही है।

पुलिस का बयान : आज की कार्रवाई में 6-7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कुछ महिलाएं भी हिरासत में हैं, जो अन्य राज्यों की रहने वाली हैं। पुलिस इनके बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है। वाल्मीकि चौबे, थाना प्रभारी, सिविल लाइन, छतरपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *