मप्र : ” तुम्हारी मां-बहन तीज के दिन शराब पीती हैं ….”, कांग्रेस नेता शाबान मंसूरी ने की विवादित टिप्पणी

MP-Muslim-Cong-Leader-Attack-on-Hindus

भोपाल : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं को शराबी बताने के बयान का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है कि कांग्रेस के एक मुस्लिम नेता ने विवादित टिप्पणी कर दी। जबलपुर के कांग्रेस नेता शाबान मंसूरी ने भाजपा नेता जीएस ठाकुर से कहा कि तुम्हारी मां-बहन तीजा के दिन शराब पीती हैं, इसलिए तुम लोगों को बुरा लग रहा है।

जानकारी के अनुसार हिन्दुओं के त्यौहार तीजा पर्व पर महिलाओं के उपवास के संबंध में कांग्रेस के पूर्व मुस्लिम पार्षद ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। भाजपा नेताओं ने साक्ष्यों के साथ घमापुर थाने पहुंचकर पूर्व कांग्रेस पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पूर्व कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। एएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत में एक धर्म विशेष को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की बात कही गई है। पुलिस ने शाबान मंसूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या कहा मुस्लिम नेता ने : पूर्व कांग्रेसी पार्षद पार्षद शाबान मंसूरी सोशल मीडिया ग्रुप में टिप्पणी करते हुए कहा था कि प्रदेश में महिलाओं के शराब पीने वाले बयान का इसलिए विरोध किया जा रहा है कि तुम्हारी मां-बहन भी तीजा पर शराब पीती हैं। हिंदू त्योहार तीजा के अवसर पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने बुधवार को घमापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

भाजपा नेताओं का कहना है कि यह बयान न केवल हिंदू समाज का अपमान है, बल्कि धार्मिक दंगा भड़काने का भी प्रयास है। पूर्व भाजपा अध्यक्ष जीएस ठाकुर, योगेश लोखंड़े, जय सचदेवा, मंगन सिद्दीकी, अशोक रोहितास, सर्वेश त्रिपाठी सहित 8-10 कार्यकर्ता थाने पहुंचे और सबूत के तौर पर फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपा। पुलिस ने षिकायत पर पूर्व कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ धारा 196, 197, 299 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

यह कहा था जीतू पटवारी ने : जीतू पटवारी सरकार पर नशा, बेरोजगारी और कुपोषण पर हमला कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को तमंगा मिला है कि प्रदेश की महिलाएं देश में सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना दिखाने वाली भाजपा ने यह हालत कर दिए है, जितना ड्रग का कारोबार यहां होता है उतना दूसरी किसी राज्य में नहीं होता। मुख्यमंत्री ने यह प्रयास नहीं किए कि इससे निजात कैसे दिलाएं। पटवारी ने कहा कि हमारी बहनें, बेटियां नशा करने लगी हैं, लाडली बहना के नाम पर वोट तो ले लिए और मध्य प्रदेश में बहना ही सबसे ज्यादा नशा करती हैं। इस पर विचार करना चाहिए। इसका विरोध शुरू हुआ तो जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में शराब और ड्रग्स की खपत बेतहाशा बढ़ी है। युवाओं के अलावा बच्चे तक नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। इस मुद्दे पर अगर विपक्षी दल कांग्रेस आवाज नहीं उठाएगी तो कौन उठाएगा।

सीएम तक कर चुके पलटवार : जीतू पटवारी के बयान के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई। भाजपा ने हर तरफ से पटवारी और कांग्रेस पर हमला बोला। मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी कड़ी निंदा की। सीएम मोहन यादव ने भी इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इशारों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को शराबी कह दिया। वे महिलाओं के शराब पीने वाले जीतू पटवारी के बयान पर बोल रहे थे। सीएम ने कहा कि पता नहीं कहां के आकड़े ले आए। खुद की उतरी नहीं होगी रात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *