मप्र : ‘जिस मंदिर में चोरी की उसी मंदिर में नाक रगड़कर मांगी माफी’, पुलिस ने चोरों को दबोचा

MP-Neemach-Thief-Temple

नीमच : धार्मिक स्थलों पर भगवान के आभूषण, दानपात्र की चोरी की वारदातें पहले भी होती रही। वारदातों के खुलासे भी हुए, इसके बाद मामले न्यायालय में चलते रहते हैं। लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब पकड़े गए बदमाशों को न केवल उस मंदिर ले जाया गया जहां उन्होंने चोरी की, बल्कि नाक रगड़वाकर उनसे माफी भी मंगवाई गई। यही नहीं बरामद मुकुट-मुखौटे और आभूषण भी मंदिर के पुजारी को सौंप दिए गए।

हरकियाखाल बालाजी मंदिर में चोरी : दरअसल, बीते दिनों मध्य प्रदेश में नीमच जिले के सुप्रसिद्ध हरकियाखाल बालाजी मंदिर के ताले तोड़कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मंदिर पर देशभर के राजनेता, राज्यपाल, कई मंत्रीगण, उद्योगपति और तमाम वीवीआइपी दर्शन के लिये आते हैं। बदमाशों ने सोने की परत चढ़े मुकुट- मुखोटे, चांदी के छत्र, पादुकाएं, गदा सहित भगवान के लाखों रुपये कीमती आभूषण और दानपात्र से रुपये चुराए थे। प्रसिद्ध मंदिर में हुई वारदात को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। वारदात के 4-5 दिन के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों का न केवल पता लगाया बल्कि चोरी किया माल भी बरामद कर लिया।

चार आरोपी गिरफ्तार : इस वारदात में राजस्थान के 6 आरोपियों का पेशेवर गिरोह शामिल था। जिनमें से 4 को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 1 आरोपी गुजरात में चोरी करते पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एक आरोपी फरार है। इन आरोपियों को लेकर आज नीमच एसपी अंकित जायसवाल और पुलिस टीम हरकियाखाल बालाजी मंदिर पहुंची। जहां आरोपियों को बालाजी के सामने पेश कर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई गई। इसके बाद मंदिर पुजारी और ग्रामीणों ने एसपी सहित पूरी पुलिस टीम का सम्मान किया। साथ ही एसपी द्वारा मंदिर से चोरी हुए आभूषण भी औपचारिक कार्रवाई कर मंदिर के पुजारी को सौंप दिए।

पुलिस के लिए बड़ी चुनौती : एसपी अंकित जायसवाल कहते हैं कि आस्था के बड़े धर्म स्थल पर चोरी होना हमारे लिए चुनौती थी। हमने भी संकल्प लिया था कि मंदिर में तभी प्रवेश करेंगे जब चोरों को ट्रेस कर लेंगे। जहां तक आरोपियों से नाक रगड़कर माफी मंगवाने की बात है तो ऐसा इसलिए किया गया कि जन आस्था के धर्म स्थलों पर अपराध करने से पहले बदमाश सोचें। यह संदेश है कि धार्मिक स्थलों पर ऐसी वारदात की, तो परिणाम ऐसा होगा। इस पूरे मामले में बड़ी बात यह है कि वारदात करने वाले आरोपियों ने भी कहा कि उन्होंने बालाजी महाराज से माफी मांगी है और यह भी प्रण किया कि आगे से अपराध तौबा, कभी चोरी नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *