मप्र : देशभक्ति देखनी है तो सरकार छूट दे दे…कराची में तिरंगा फहरा देंगे-काजी अनस अली

MP-Pakistan-India-Flag

भोपाल : महाराष्ट्र में वोट जिहाद की खबरों के बीच एक मौलाना ने पीओके पर तिरंगा लहराने की बात कही तो पाकिस्तान के कलेजे में सांप लोट गए होंगे. भोपाल से इस्लामाबाद का डर बढ़ाने वाली खबर आई है. ऑल इंडिया जमीयत-ए-उलेमा ने कहा है कि हमारी नीयत पर कोई शक न करे. अगर भारत सरकार छूट दे तो भारतीय मुसलमान पाकिस्तान जाकर तिरंगा लहरा देंगे. ऑल इंडिया जमीयत-ए-उलेमा के प्रदेश अध्यक्ष काजी अनस अली ने कहा, ‘हमारी देश भक्ति देखनी है तो सरकार छूट दे दे, कराची में तिरंगा फहरा देंगे.

तिरंगा फहराने वाले भाईजान का पाकिस्तान में खौफ चल रहा है. इससे ठीक पहले पाकिस्तान को एक और शॉक लगा. जब पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में उसकी करारी हार हुई. पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शनी दौरे का नया शेड्यूल जारी किया है जिसमें पीओके का कोई भी इलाका शामिल नहीं है. पाकिस्तान में चर्चा चल रही है कि पाक आर्मी के इशारे पर ट्रॉफी को पीओके ले जाने का प्लान तैयार किया गया था. जो शुरू होने से पहले ही फेल हो गया.

पाकिस्तान ने पीओके के 3 इलाकों में ट्रॉफी ले जाने का ऐलान किया था. हालांकि ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में भारत ने विरोध किया तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फटाफट सरेंडर कर दिया. अब नया शेड्यूल जारी हुआ है जिसके मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी सबसे पहले पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में दिखाई जाएगी. आगे तक्षशिला, खानपुर, एबटाबाद, मुरी और नाथिया गली होते हुए कराची में जाकर ट्रॉफी का टूर खत्म हो जाएगा. अब पाकिस्तान में सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों तक पीओके में हुई बेइज्जती का लाइव टेलीकास्ट चल रहा है.

पाकिस्तान की हालत तो समझिए, उसके आर्मी चीफ जनरल मुनीर के इशारे पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी को पीओके ले जाने की प्लानिंग होती है. ये ऐलान होते ही भारत ने ICC की मदद से पाकिस्तान पर दबाव डालकर उसे प्रोग्राम बदलने के लिये मजबूर कर दिया. मामला सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी का नहीं है. बल्कि उस ऑर्डर का है जो भारत के कहने पर ICC ने पाकिस्तान को भेजा और दिल्ली के एक इशारे ने इस्लामाबाद को पीओके में झुकने के लिये मजबूर कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *