मप्र : मोहर्रम जुलूस के दौरान हिन्दू राष्ट्र का बैनर जलाया, हिंदू संगठनों ने पढ़ी हनुमान चालीसा

Mp-ratlam

रतलाम : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में देर रात मोहर्रम के जुलूस में करतब बाजी के दौरान हिन्दू राष्ट्र का बैनर जलाने का मामला सामने आया है। इस घटना के Video के वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है। सैलाना में हिंदू संगठन मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। हिंदू संगठनों ने इस मामले में सैलाना थाने को भी घेरकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

इस घटना से जुड़ा हुआ जो वीडियो सामने आया है उसमें मोहर्रम के जुलूस के दौरान मुंह से आग निकालने का करतब कर रहे लोग हिंदू राष्ट्र लिखे एक बैनर के नीचे खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद एक व्यक्ति मुंह से ऊपर से बैनर की ओर आग निकालता है। यह आग बैनर के निचले हिस्से में लगती है। वीडियो सामने आने के बाद सैलाना में बाजार बंद हो गए हैं और पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात है।

मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी मुहर्रम के दौरान अचानक हंगामा देखने को मिला। जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस द्वारा निर्धारित मार्ग की अवहेलना करते हुए बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। पुलिस और जुलूस में शामिल लोगों के बीच झड़प हो गई जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।

मोहर्रम के दौरान हुई घटनाओं को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने भी बयान दिया है। सरकार ने कहा है कि प्रदेश में अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन पुलिस ने जो अभी कार्रवाई की है उसे सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- “प्रदेश शांति का टापू है। कोई भी अशांति फैलाने की कोशिश करेगा, वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन ने, पुलिस ने कार्रवाई की है और सख्त कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा किसी और इस तरह किसी भी तरह का माहौल बिगड़ने की कोशिश ना करे। यदि इस तरह की घटना होगी तो कोई भी हो कैसा भी हो सख्त सजा मिलेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *