मप्र : उज्जैन में घूम रहे लाशों के लुटेरे, कब्रिस्तान में खुदी मिलीं 3 कब्रें

mp-ujjain-graveyard

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में लगभग चार दिनों पहले खाचरोद थाना क्षेत्र के ग्राम डोडिया में स्थित कब्रिस्तान से 2 वर्ष पुरानी एक लाश गायब होने का मामला सामने आया है. कब्रिस्तान से लाश गायब होने के मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. यह पहली ऐसी घटना है जिसमें चोर कब्र से लाश चुरा ले गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई कर लगभग 10 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले. उसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. जिन्होंने तंत्र क्रिया के लिए दो साल पुरानी विशेष लाश को चुराया.

खाचरोद अनुविभागीय अधिकारी पुष्पा प्रजापति ने बताया कि कब्रिस्तान से लाश गायब होने का यह पेंचीदा मामला था. जिसमें खाचरोद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाय और चापाखेड़ा पुलिस चौकी थाना प्रभारी शांतिलाल मौर्य मामले को सुलझाने में लगे थे. इस टीम ने लगभग 10 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर टेक्निकल साक्ष्य जुटाए थे. उसके बाद पुलिस इन आरोपियों तक पहुंची. जिसमें एक आरोपी ग्राम डोडिया का ही निवासी है, जबकि अन्य दो आरोपी राजस्थान के बांसवाड़ा के रहने वाले हैं. पुलिस पिछले दो दिनों से इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान में ही डेरा जमाए हुए थी. जिन्होंने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.

लाश चुराने के लिए राजस्थान से आए : इस मामले में पूछताछ के दौरान पता चला कि राजस्थान से लाश चुराने आए दो लोगों ने ग्राम डोडिया में रहने वाले युवक को रुपए कमाने का झांसा दिया था. युवक को अपने साथ रख लिया था. तीनों आरोपियों ने पहले कब्रिस्तान में रेकी की और 2 वर्ष पुरानी पुरुष लाश की जानकारी की. तंत्र क्रिया के लिए आरोपियों को इसी तरह की विशेष लाश की जरूरत थी. यही कारण है कि आरोपियों ने पहले कब्रिस्तान पर पहुंचकर लाशों के स्थान की रेकी की और लगभग दो से तीन कब्रों को खोदा भी था. लेकिन चोरी की गई लाश की कब्र पर सिर्फ एक फर्स से ही ढकी हुई थी. यही कारण रहा कि उन्होंने तुरंत लाश को बाहर निकाला और लेकर फरार हो गए.

तंत्र क्रिया के लिए चुराई लाश : कब्रिस्तान से लाश चुराने का मकसद सिर्फ और सिर्फ तंत्र क्रिया करना ही था. यह आरोपी तंत्र क्रिया और काले जादू के माध्यम से आर्थिक लाभ कमाना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने इस लाश को चुराया और अपने साथ ले गए थे. इस मामले में कचरु उर्फ कचरुलाल चन्द्रवंशी, मोहन डोडियार मुकेश डामर को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *