यूपी : मुजफ्फरनगर में हिंदू युवक और मुस्लिम युवती को पीटा, बुर्का उतार कर चोटी खींची… कपड़े फाड़े

Mujaffarnagar-Muslim-Boys-Arrested

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर मीनाक्षी चौक के पास हिंदू युवक के साथ बाइक पर जा रही मुस्लिम युवती व युवक को रोक कर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने पीटा। युवती का बुर्का उतार कर उसे बेनकाब कर दिया गया। मामले में वीडियो भी वायरल हो रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छह आरोपियों को पकड़ लिया।

खालापार निवासी एक मुस्लिम महिला फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। शामली जिले के थाना भवन थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर गांव निवासी सचिन भी कंपनी में काम करता है। शनिवार दोपहर में सचिन महिला के घर पहुंचा। उसे सुजडू से किश्त का कलेक्शन कर लाना था। महिला ने अपनी बेटी को उसके साथ बाइक पर भेज दिया।

युवक व युवती वापस लौट रहे थी। इसी दौरान खालापार में दर्जी वाली गली में सामने आठ-दस युवकों ने दोनों को रोक लिया। आरोपी युवकों ने दोनों को पीटा। बाद में उन्हें पूछताछ के लिए एक बैटरी की दुकान में ले गए। वहां दोनों के साथ मारपीट की गई।

आरोप है कि युवती का बुर्का उतार दिया उसे बेनकाब कर दिया। चोटी खींची गई। निर्वस्त्र करने का भी प्रयास किया। वीडियो भी बनाई गई। शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे और युवती व युवक को आरोपियों से बचाया। इस मामले में वीडियो वायरल कर दी गई। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी।

खालापार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की। वीडियो में युवकों की पहचान कर रविवार देर शाम छह आरोपी मुस्लिम युवकों शोएब व शमी व सरताज, शादाब, उमर, अर्श को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी राजू कुमार साव का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *