यूपी : महिला टीचर फरहाना खातून पर शिखा काटने और तिलक मिटाने का आरोप, कार्रवाई की मांग

Mujaffarnagar-Muslim-Lady-Teacher-Farhana

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक मुस्लिम महिला टीचर द्वारा 6th क्लास के छात्र की चोटी काटने और तिलक मिटाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को संयुक्त हिंदू मोर्चा के कार्यकर्ता बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे. हिंदू मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन के अंदर आरोपी शिक्षिका पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू संगठन के लोग बीएसए कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे.

दो दिन पूर्व तितावी थाना क्षेत्र के काज़ीखेड़ा गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के एक 6th क्लास के छात्र देवांश ने स्कूल इंचार्ज शिक्षिका फरहाना खातून पर उसकी चोटी ( शिखा ) काटने और तिलक मिटाने का बड़ा आरोप लगाया था. आरोप ये भी था कि जब पीड़ित छात्र के परिजन इस बाबत शिक्षिका से बात करने स्कूल पहुंचे तो आरोपी टीचर ने छात्र की टीसी उसके परिजनों के हाथों में थमा दी थी.

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने दी अल्टीमेटम : हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित छात्र और उसके परिजनों ने तितावी थाने में पहुंचकर आरोपी शिक्षिका के विरुद्ध लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. इस मामले में शिक्षा और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से जांच करने में लगी हुई है लेकिन इसी बीच संयुक्त हिंदू मोर्चा के द्वारा इस मामले में दो दिन का समय मुजफ्फरनगर के शिक्षा विभाग को दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि अगर 2 दिन के अंदर आरोपी शिक्षिका पर कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू संगठन के लोग बीएसए ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे.

संयुक्त हिंदू मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सैनी ने बताया कि बीएसए ने कहा कि उक्त मामले जांच चल रही है. परंतु अफसोस की बात है कि धार्मिक चिन्ह काटने के बाद भी उसकी केवल जांच चल रही है. जबकि अब तक उसे सस्पेंड करना था. परंतु उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

शिक्षिका पर लगे आरोपों की जांच जारी : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि, उच्च प्राथमिक विद्यालय काज़ीखेड़ा में एक देवांश नाम का बच्चा है जो गांव खेडी से है. उसका प्रकरण हमने मीडिया के माध्यम से देखा. इस प्रकरण में फरहाना नाम की मैडम है. उसके ऊपर आरोप है. इसमें जांच जिला स्तर से एक टीम बनी कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई होगी की जाएगी. उन्होंने बताया कि बच्चे के साथ उनके घर वालों को भी बयान लिए गए हैं. साथ ही स्कूल के अन्य बच्चों के बयान लिए जा रहे हैं. परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *