मुंबई : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. अकासा एयरलाइंस की उड़ान QP1410 (मुंबई से दिल्ली) टेकऑफ से पहले एक कार्गो कंटेनर वाहन विमान के पंख से टकरा गया, जिससे विमान और वाहन दोनों को नुकसान हुआ. घटना के बाद संबंधित विमान को AOG (Aircraft on Ground) घोषित किया गया और उड़ान के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई.
घटना सुबह लगभग 04:54 बजे की है, जब अकासा एयरलाइंस की उड़ान QP1736 (बेंगलुरु से मुंबई) आकर बेव A-7 पर पार्क की गई थी. इसी विमान से आगे उड़ान QP1410 को मुंबई से दिल्ली रवाना होना था. यात्रियों की बोर्डिंग से पहले, जब कार्गो उतारने का काम चल रहा था, BWFS (Bird Worldwide Flight Services) के एक कंटेनर वाहन ने विमान के दाहिने पंख (right-side wing) में टक्कर मार दी. इससे विमान और कंटेनर दोनों क्षतिग्रस्त हो गए.
विमान को AOG घोषित किया गया : टक्कर के तुरंत बाद जांच में पाया गया कि विमान उड़ान के लिए उपयुक्त नहीं है. इसे तकनीकी रूप से Aircraft on Ground (AOG) घोषित किया गया. इसके बाद अकासा एयरलाइंस ने नया विमान (VT-VBB) उड़ान के लिए मुहैया कराया, जो बेव V17R पर पार्क था. यात्रियों की बोर्डिंग गेट-29 से बस के माध्यम से कराई गई.
यह घटना भले ही गंभीर दुर्घटना में तब्दील नहीं हुई, लेकिन एयरसाइड सेफ्टी को लेकर सवाल जरूर खड़े करती है. अकासा एयर और एयरपोर्ट प्रशासन ने समय रहते वैकल्पिक प्रबंध कर उड़ान को सुरक्षित रूप से रवाना किया. मामले की विस्तृत जांच जारी है.