‘भगवा झंडा छीन जिहादियों ने हिंदू बच्चों को मलाड में पीटा’, मुंबई में कलश यात्रा के दौरान बवाल

Mumbai-Hindu-Yuwak

मुंबई : महाराष्ट्र के गुड़ी पड़वा कलश यात्रा के दौरान भारी हंगामा खड़ा हो गया. दो गुट आपस में भिड़ गए. कलश यात्रा में शामिल हिंदू समुदाय के लोगों को पीटने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर कई वी‌डियो पोस्ट हुए हैं. घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज किया है. 

पुलिस इस मामले की फिलहाल जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों के अनुसार ये बवाल उस समय शुरू हुआ जब शोभायात्रा समाप्त होने के बाद घर लौटते समय भगवा झंडा फहराने को लेकर ‌आपस में कहासुनी हो गई. मुंबई पुलिस का कहना है की इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

अब इस इस मामले में शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी उठाया है. उन्होंने  घटना का वीडियो ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘कल पठानवाड़ी में ये सब तब हुआ जब कलश यात्रा मेंभाग लेने के लिए हिंदू बच्चे हाथ में भगवा झंडा लेकर पिंपरीपाड़ा जा रहे थे. बच्चे 12,13,14 साल की उम्र के थे. उन्हें जिहादियों ने रास्ते में पीटा. उनसे भगवा छीना.’ निरुपम ने आरोप लगाए कि उबाठा के आमदार के दबाव में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

उधर मीडिया मे छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिम पक्ष की शिकायत के मुताबिक नमाज़ के समय कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए. इसके बाद विवाद हुआ , इसी के आधार पर केस दर्ज हुआ है. इस घटना को बाद पुलिस ने अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया है. पुलिस के इस रवैये को लेकर बजरंग दल ने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *