MI vs KKR : मुंबई ने जीता टॉस, कोलकाता को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता 

mumbai-indians-vs-kkr-toss

मुंबई : मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 12वां मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस जीतकर कोलकाता को बैटिंग का न्योता दिया है.

मुंबई में 2 बदलाव : मुंबई इंडियंस की टीम ने प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए हैं. आज विल जैक्स को फिर से मौका दिया गया है. इसके अलावा 23 साल अश्विनी कुमार अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले हैं.

मुंबई ने जीता टॉस : मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. इसका मतलब है कि कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

पिच रिपोर्ट : पिच रिपोर्ट के मुताबिक वानखेड़े में 2 दिनों से ओस नहीं गिरी है. पिच पर हल्की घास दिख रही है. इसलिए शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. यहां पर पहले बैटिंग करते हुए 180-190 रन का स्कोर अच्छा साबित हो सकता है.

हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद : वानखेड़े की लाल मिट्टी की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. इस स्टेडियम की छोटी बाउंड्रीज बैटिंग को और भी आसान बना देती हैं. यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.

MI की संभावित प्लेइंग-11 और इमपैक्ट सब :
रोहित शर्मा, रायन रिकेल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर और सत्यनारायण राजू.

KKR की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट सब :
क्विंटन डि कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अंगकृष रघुवंशी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *