उत्तराखंड : मृत शिक्षकों के परिजनों की चीत्कार से गूंजा अस्पताल, बस मालिक शब्बू ने बाइक सवारों को रौंदा

Nainitaal-Accident-Hospital-Bus

रामनगर : मैं तुम्हारे बिना रही रह सकती, अब क्या मेरा होगा…। मृत शिक्षकों के बदहवास परिजनों की चीत्कार से ऐसे ही बोल गूंज रहे थे और वातावरण गमगीन था। शिक्षकों की पत्नियों की हालात देखकर कोई उनसे कुछ कहने की स्थिति में नहीं था। हर कोई महिलाओं को ढांढस बंधाने में लगा था लेकिन महिलाएं समझने को तैयार नहीं थी। मृतकों के परिजनों की चीख पुकार अस्पताल में गूंजती रही।

धनगढ़ी नाले की दुर्घटना में प्राइमरी पाठशाला बौड तल्ला सल्ट में शिक्षक वीरेंद्र शर्मा (42) पुत्र देवीदत्त शर्मा निवासी मानिला विहार चोरपानी, प्राइमरी विद्यालय कोठलगांव में शिक्षक सुरेंद्र पंवार (53) पुत्र विशन सिंह पंवार निवासी गंगोत्री विहार कानिया रामनगर की मृत्यु हो गई। रामनगर अस्पताल में मृतक शिक्षक सुरेंद्र पंवार की पत्नी माया पंवार, बेटा तन्मय और मृतक वीरेंद्र शर्मा की पत्नी नीलम शर्मा परिजनों के साथ पहुंचीं। अस्पताल में दोनों की पत्नियों के चीत्कार से हर किसी का दिल दहल गया।

निजी बस ने अचानक पकड़ी थी रफ्तार : राइंका चुकम में शिक्षक महेंद्र सिंह मेहरा ने बताया कि हादसे के समय धनगढ़ी नाले के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी। लोग नाले का पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे। इन्हीं में छह लोग भी खड़े थे जो अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए जलस्तर घटने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में एक बस आई और सीधे इन लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई।

चालक ने बस रोकी, मालिक ने दौड़ा दी : जिस बस से हादसा हुआ उसमें 15 सवारियां सवार थीं। इस हादसे में बस में सवार यात्रियों की जान भी खतरे में थी। हादसे के समय मालिक बस को चला रहा था। निजी बस संख्या यूके-04पीए-0422 रामनगर से चौखुटिया जा रही थी। बस में सवार एक यात्री ने बताया कि बस जब रामनगर से चली थी तभी से बस में प्रेशर नहीं आ रहा था। बस चालक प्रताप सिंह ने तो रामनगर में ही बस को ले जाने से मना किया था लेकिन बस मालिक मोहम्मद शब्बू ने चालक को जबरन बस ले जाने को कहा। जब बस धनगढ़ी नाले पर पहुंची तो बस चालक ने बस को रोका और बस से उतरकर नाले का बहाव देखने लगा। इसी बीच बस मालिक स्टेयरिंग पर बैठा और बस चलाने लगा। इस दौरान बस अनियंत्रित हो गई और बाइक सवारों को रौंद दिया। इस दौरान बस में सवार 15 यात्रियों की जान भी खतरे में पड़ गई थी।

घायलों को मिलेगा बेहतर उपचार : भाजपा नेता मदन जोशी ने बताया कि घायलों को बेहतर उपचार देने के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह से फोन पर वार्ता की। ललित पांडे सहित अन्य सभी घायलों का काशीपुर में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने सभी का बेहतर उपचार करने की बात कही है।

बस मालिक पर दर्ज करने की तैयारी : कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस परिजनों से तहरीर ले रही है। बस मालिक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। बस मालिक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। बस मालिक को हिरासत में लिया है और उस पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *