हरियाणा के छोरे का कमाल! अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचा नरेंद्र

narendar-antarctica-peak

हरियाणा : हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले पर्वतारोही नरेंद्र सिंह यादव ने अंटार्कटिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विन्सन मैसिफ पर 25 दिसंबर को रात 1 बजकर 42 मिनट पर तिरंगा फहराया. नरेंद्र ने बताया कि जिस समय उन्होंने झंडा फहराया उस समय पर्वत पर तापमान -52°C था. बेस कैंप से चढ़ाई पूरी करने में नरेंद्र यादव को छह दिन का समय लगा. इस अभियान में पूरे विश्व के पर्वतारोही शामिल हुए थे.

पर्वतारोही नरेंद्र सिंह यादव कोसली कस्बे के नेहरुगढ़ गांव के रहने वाले हैं. साधारण से परिवार में जन्म नरेंद्र विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. पर्वतारोहियों के इस अभियान को स्पार्क मिंडा ने स्पॉन्सर किया था. नरेंद्र ने अशोक मिंडा का धन्यवाद किया. उस दौरान उन्होंने कहा कि साधारण से परिवार में जन्में बच्चे की काबिलियत को समझाने, जिस कारण से मैंने विश्व भारत का नाम अंकित किया है.

कई विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है नाम : नरेंद्र के पिता सेना में जवान है. नरेंद्र का सपना था कि वह सभी सात महाद्वीपों को फतह कर विश्व रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराए, जिसे उन्होंने विन्सन मैसिफ चोटी फतह करके हासिल कर लिया है. नरेंद्र सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतह कर कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं. उन्होंने 2012 में बेसिक्स ऑफ माउंटेनियरिंग, 2013 में एडवांस, 2015 में MOI (मेथड्स ऑफ इंस्ट्रक्शन) और 2022 में सर्च एंड रेस्क्यू समेत सभी प्रमुख पर्वतारोहण की पढ़ाई पूरी की है.

6 दिनों में पूरी की थी माउंट एवरेस्ट चढ़ाई : नरेंद्र ने 2016 और 2022 में 6 दिनों में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की. उन्होंने माउंट एल्ब्रस को दो बार और माउंट किलिमंजारो को चार बार, माउंट कोसियसको समेत ऑस्ट्रेलिया की दस सबसे ऊंची चोटियों को तीन बार फतह किया है. इसी के साथ-साथ उन्होंने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी एकांकागुआ और उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी डेनाली पर भी फतह की है. नरेंद्र की पर्वतारोहण यात्रा 12 साल की आयु में उनके स्कूल के दिनों में शुरू हुई थी. उस दौरान उन्होंने जम्मू और कश्मीर की पहाड़ियों पर चढ़ना शुरू किया था. 2008 में नियमित रूप से पर्वतारोहण की प्रैक्टिस शुरू की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *