नई दिल्ली/वॉशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पृथ्वी की रात के समय ली गई चार विहंगम तस्वीरें रविवार को जारी की। इसमें एक तस्वीर भारत की है जिसमें एक ओर तारों से चमकता आसमान है तो दूसरी ओर बिजली की रोशनी से धरती पर मकड़ी के जाले जैसी खूबसूरत आकृति बनती दिख रही है। अंतरिक्ष से ली गई इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के खाते से किए गए पोस्ट में लिखा गया है, जब आप ऊपर तारे, नीचे शहर की रोशनी और पृथ्वी के क्षितिज पर छाई वायुमंडलीय चमक देखते हैं। पोस्ट में पहली तस्वीर मध्यपश्चिम अमेरिका, दूसरी भारत, तीसरी दक्षिण पूर्व एशिया और चौथी कनाडा की है। अमेरिकी तस्वीर में बादलों से आच्छादित नजारा दिख रहा है जबकि दक्षिण पूर्व एशिया में तटीय व अंदरुनी के रंग दिखाई दे रहे हैं। इसी तरह कनाडा की तस्वीर में रात का चमकीला दृश्य है, जिसमें हल्के हरे रंग की ध्रुवीय ज्योति और पृथ्वी की कोमल वक्रता झलकती है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को जमकर साझा किया जा रहा है।
भारत की तस्वीर बनी आकर्षण का केंद्र : भारत की तस्वीर खासतौर पर लोगों का ध्यान खींच रही है। इसमें देश की घनी आबादी वाले क्षेत्रों की रोशनी साफ नजर आ रही है। बड़े शहरों की जगमगाहट के साथ कुछ कम रोशनी वाले इलाके भी दिख रहे हैं। यह तस्वीर दिखाती है कि भारत में शहरीकरण कितना तेजी से हुआ है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं : सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा होने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी अद्भुत लिखा तो किसी ने वाह। एक यूजर ने टिप्पणी की- हम एक कमाल की धरती पर रहते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- सच में शानदार, ये हमारी धरती कितनी खूबसूरत है।
क्या है अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन? : नासा के अनुसार, आईएसएस पृथ्वी की सतह से करीब 370 से 460 किलोमीटर की ऊंचाई पर परिक्रमा करता है। वहां से वैज्ञानिक अक्सर पृथ्वी की आश्चर्यजनक तस्वीरें साझा करते हैं, जो हमें हमारी ही दुनिया को एक नए नजरिए से देखने का मौका देती हैं।