नासिक : महाराष्ट्र के नासिक में होली के दिन एक युवक और युवती से मारपीट करने वाले मजहर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ऑटो चालक ने कार के साथ हल्की सी टक्कर के बाद कार सवार महिला और पुरुष के साथ मारपीट की थी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भद्रकाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धमकाने और कार के कांच तोड़ने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, इस मामले की आगे की जांच नासिक के भद्रकाली पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है।
क्या है मामला? : नासिक के शालीमार इलाके में होली के दिन एक पुरुष और महिला अपनी कार में होली खेलते हुए जा रहे थे, तभी उनकी कार की हल्की टक्कर एक ऑटो रिक्शा से हो गई। इसके बाद रिक्शा चालक ने अपने साथियों को बुलाकर कार चालक पुरुष और महिला से बदसलूकी शुरू कर दी। रिक्शा चालक और उसके साथियों ने कार को घेर लिया। कार के अंदर बैठे युवक और युवती के साथ धक्का-मुक्की की और गाड़ी के कांच तोड़ दिए। इस दौरान पुरुष और महिला लगातार माफी मांगते रहे, लेकिन गुस्साए रिक्शा चालक और उसके साथी नहीं रुके।
यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और आज, 15 मार्च को आरोपी मजहर खान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने क्या बताया? : पुलिस अधिकारी वसंत पवार ने बताया “कल (14 मार्च 2025) नासिक के भद्रकाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत शालीमार मार्केट में ऑटो चालक स्विफ्ट कार में बैठे लोगों से बदतमीजी और गाली गलौज कर रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा था। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने इस मामले का संज्ञान लेकर मामले की जांच करने के आदेश दिए। हम रिक्शा चालक मजहर अनवर खान को हिरासत में लेकर आगे की कारवाई कर रहे हैं।”