नेपाल : त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान में लगी आग, 18 की मौत

nepal-airport

नई दिल्ली : नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर एक घरेलू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक टेक ऑफ के दौरान विमान में आग लग गई. नेपाल की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर शौर्य एयरलाइंस के विमान में आग लग गई. बताया जा रहा है कि पोखरा जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण यह हादसा हुआ.

शौर्य एयरलाइंस के विमान संख्या एमपी CRJ 200 ने रनवे 2 से पोखरा के लिए उड़ान भरा था, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से टेक ऑफ करने के कुछ देर के बाद ही विमान में आग लग गई और तेज धुंए के गुब्बार के साथ जमीन पर आ गिरा. हादसे के बाद पूरे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जाता है की शौर्य विमान में कुल 19 लोग सवार थे. इनमें से 18 की मौत हो गई है, जबकि पायलट का इलाज चल रहा है. विमान पोखरा मेंटेनेंस के लिए जा रहा था, उसमें सभी एयरलाइंस के कर्मचारी थे.

जानकारी के मुताबिक काठमांडू एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय घरेलू एयरलाइन शौर्य का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस विमान में 19 लोग सवार थे. 37 वर्षीय कैप्टन एमआर शाक्य को मलबे से बचा कर इलाज के लिए सिनामंगल स्थित केएमसी अस्पताल ले जाया गया है. हवाई अड्डे पर धुएं का घना गुबार देखा गया.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर (कोटेश्वर की ओर) से उड़ान भर रहा था और अचानक पलट गया और विमान के विंग का सिरा ज़मीन से टकराया और तुरंत आग लग गई. इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच खाई में जा गिरा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *