नेपाल : जनकपुर धाम में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदाय के बीच पथराव, दंगा भड़का; इलाके में कर्फ्यू

Nepal-Lord-Ganpati-Muslim-Hinsa

नई दिल्ली/काठमांडू : नेपाल के जनकपुर धाम में विसर्जन जुलूस के दौरान गणेश प्रतिमा पर पथराव के बाद दंगा भड़क गया। दोनों समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ। इसमें दो लोग घायल हो गए। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इलाके में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जनकपुरधाम में हिंदू समुदाय के लोग भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के लिए जुलूस निकाल रहे थे। जुलूस वार्ड नंबर 20 स्थित देवपुरा-रुपैठा से शुरू हुआ और एक समुदाय बहुल बस्ती काशीभुई में बने तालाब की ओर प्रस्थान कर रहा था।

आरोप है कि देवपुरा-रुपैथा के झंडा चौक पर समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने जुलूस को रोकने की कोशिश की और प्रतिमा पर पथराव कर दिया। इसके बाद दोनों समुदायों में पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पथराव रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नेपाली पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में तनाव के देखते हुए 200 जवानों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *