Video Viral : कर्म ही पूजा…न्यूज एंकर ने लेबर पेन से जूझते हुए 3 घंटे तक पढ़ी खबरें

News-Anchor-Labourpain

नई दिल्ली : कई बार कुछ लोग अपने काम के प्रति इतना मन से लगे होते हैं कि मिसाल बन जाते हैं. हालांकि कुछ लोग इतना रिस्क ले लेते हैं कि अपनी जान को खतरे में डाल देते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक न्यूज चैनल की एंकर ने लेबर पेन होने के बावजूद 3 घंटों तक टीवी स्क्रीन पर खबरें पढ़ी हैं. इस दौरान के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

न्यूयॉर्क के अल्बानी शहर में यह हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक लोकल न्यूज चैनल की एंकर ओलिविया जैक्विथ ने लेबर पेन शुरू होने के बावजूद तीन घंटे तक खबरें पढ़ीं. जब बुधवार सुबह चैनल ‘CBS6 Albany’ पर लाइव ब्रॉडकास्ट शुरू हुआ तो उनकी को-एंकर जूलिया डन ने शो की शुरुआत में ही चौंकाने वाला खुलासा किया ,’आज सुबह हमारे पास कुछ बड़ी खबर है, सचमुच की ब्रेकिंग न्यूज, ओलिविया को लेबर पेन शुरू हो गया है और वो अभी लाइव न्यूज पढ़ रही हैं.’

ओलिविया जैक्विथ जो अपने ड्यू डेट से दो दिन आगे थीं, हंसते हुए बोलीं,’ये अर्ली लेबर है.’ उन्होंने कहा,’मैं खुश हूं कि मैं यहां हूं और जब तक संभव हो सके, मैं न्यूज डेस्क पर बनी रहूंगी. अगर मैं अचानक गायब हो जाऊं तो समझ जाइए कि क्या हो रहा है. हालांकि बुलेटिन पढ़ने के बाद एंकर अस्पताल गईं और अगली सुबह गुरुवार को उनके बेटे क्विंसी का जन्म हुआ.

ओलिविया चाहतीं तो घर जाकर आराम कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने अस्पताल में नर्वस होकर इंतजार करने की बजाय अपने दफ्तर में काम करते हुए समय बिताने का फैसला किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया,’पूरी मॉर्निंग टीम मेरे साथ थी, जो मजाक कर रही थी, जिससे मुझे लेबर पेन सहने में बहुत मदद मिली.’

उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक तरफ जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें इस तरह का रिस्क लेना खतरनाक बता रहे हैं. बहुत से लोग कह रहे हैं कि यह दिखाता है कि महिलाएं कितनी मजबूत और समर्पित होती हैं, चाहे वे किसी भी परिस्थिति में क्यों न हों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *