निक जोनस के सिर पर तानी गई लेजर बीम, डर के मारे छोड़ दिया स्टेज

nick-johns-concert

नई दिल्ली : प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस और उनके भाइयों का इस वक्त वर्ल्ड टूर चल रहा है. इसके तहत दुनियाभर में उनके कॉन्सर्ट हो रहे हैं. ऐसा ही एक कॉन्सर्ट प्राग(चेक रिपब्लिक) में हो रहा था. इसमें एक अजीब घटना हुई.

ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें निक जोनस के सिर पर एक लेजर लाइट देखी गई है. ऐसा कहा गया ये ऐसी लाइट थी, जो किसी गन से निशाना लगाने के लिए इस्तेमाल की जाती है. इसके बाद निक स्टेज से चले गए.

निक जोनस के कॉन्सर्ट में शरारत : सोशल मीडिया पर जोनस ब्रदर्स यानी निक जोनस, केविन जोनस और जो जोनस के प्राग कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें निक जोनस पर एक लेजर बीम दिखाई दे रही है. इसके बाद वो स्टेज से जाते हुए दिख रहे हैं. वो सेक्योरिटी गार्ड्स को इशारा करते हुए भी देखे जा सकते हैं. जब ऐसा हुआ तो निक के दोनों भाई जो और केविन भी वहां मौजूद थे.

ऑडियंस मेन से किसी ने डाली लेजर लाइट : दरअसल ऐसा कहा गया कि निक पर जो लाइट थी, वो किसी गन की थी. पर निक के ही एक फैन के अनुसार ऐसा बिल्कुल नहीं है. कोई एक शख्स था, जिसने निक पर लेजर बीम डाली. इसके बाद निक को शक हुआ. उन्होंने स्टेज छोड़ दिया. उनके दोनों भाई भी चले गए. शो को थोड़ी देर के लिए रोका गया. फिर जिस बंदे ने निक पर लेजर बीम डाली थी, उसे ऑडियंस में से हटा दिया गया और शो को फिर से शुरू किया गया. ये सारी बातें शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में ये बताई गई हैं. अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.

जोनस ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक : इस घटना के बाद निक के सोशल मीडिया से ब्रेक लिया. वापस भी आ गए. वापस आने के बाद उन्होंने लिखा कि मैंने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था. मुझे पर्सनल टाइम चाहिए था. अब मेरे पास ये सुंदर फोटो है, ब्लू वॉल के साथ. #Enjoy #IamBack

बहरहाल, लेजर लाइट वाला पूरा मामला क्या था, इसको लेकर कोई खास जानकारी नहीं है. सिर्फ फैन्स ने जो बताया है, उससे ही चीजें पता चली हैं. निक जोनस या फिर प्रियंका चोपड़ा की तरफ से कोई भी स्टेटमेंट नहीं आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *