नई दिल्ली : समुद्र की लहरों में क्या-क्या राज़ छुपे हैं, ये कोई नहीं जानता. कभी वहां से अनोखे रंग-बिरंगे जीव मिलते हैं, तो कभी ऐसी रहस्यमयी चीजें बाहर आती हैं, जिन्हें देखकर आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ यूके के केंट में जब एक कपल समुद्र किनारे टहलने गया. उन्हें रेत में एक अजीबोगरीब “कंकाल जैसा दैत्य” दिखा, जिसकी पूंछ मछली जैसी और सिर व धड़ एलियन जैसा था. इस तस्वीर को देखकर ना सिर्फ वह कपल हैरान रह गया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मच गया.
समुद्र किनारे मिला रहस्यमयी दैत्य : 10 मार्च को पाउला और डेव रेगन नामक कपल इंग्लैंड के कैंट इलाके में मार्गेट समुद्र तट पर टहल रहे थे. तभी उनकी नजर एक रहस्यमयी आकृति पर पड़ी जो रेत में आधी दबी हुई थी और समुद्री शैवाल से ढकी थी. पाउला ने बताया कि पहले तो उन्हें लगा ये कोई बहकर आई लकड़ी है या शायद मरी हुई सील. लेकिन जैसे ही उन्होंने गौर से देखा, उनके होश उड़ गए. वह आकृति कंकाल जैसी थी, उसकी पूंछ मछली जैसी थी और सिर किसी एलियन जैसा लग रहा था.
लोगों की भीड़ और सवालों का सैलाब : इस अनोखे जीव को देखने के लिए वहां भीड़ जमा हो गई. किसी ने कहा ये किसी जहाज से गिरा लकड़ी का टुकड़ा है, तो कोई इसे “जलपरी की मूर्ति” बताने लगा. लेकिन पाउला ने साफ कहा, “अगर हमने इसकी तस्वीरें नहीं ली होतीं, तो कोई यकीन ही नहीं करता कि हमने ऐसा कुछ देखा.” तस्वीरों में वह आकृति पूरी तरह सड़ी नहीं थी, बल्कि नरम और चिपचिपी दिख रही थी.
वैज्ञानिक भी उलझन में : इस रहस्यमयी जीव को देखकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह कोई असली समुद्री जीव था या इंसानों द्वारा बनाई गई कोई चीज. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब समुद्र से कोई रहस्यमयी आकृति मिली हो. इससे पहले रूस और अमेरिका में भी मछुआरे समुद्र की गहराइयों से अजीब जीव निकाल चुके हैं.