ओडिशा : समाज से बहिष्कृत हुए पूर्व सांसद प्रदीप माझी, दूसरी जाति की युवती से शादी करने की सजा

Odisha-Ex-MP-Marriage

नबरंगपुर : ओडिशा के नबरंगपुर से पूर्व सांसद और बीजेडी नेता प्रदीप माझी को उनकी इंटर कास्ट मैरिज के कारण उनके समुदाय ने 12 सालों के लिए बहिष्कृत कर दिया है। शुक्रवार को अखिल भारतीय आदिवासी भतरा समाज की केंद्रीय समिति ने यह फैसला लिया। इस फैसले के अनुसार, समुदाय के लोग प्रदीप माझी और उनके परिवार द्वारा आयोजित किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इसमें शादी, जन्मदिन, पूजा, यहां तक कि अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रम भी शामिल हैं।

सामने आई वजह : समाज के एक पदाधिकारी राम भतरा ने कहा, ‘प्रदीप माझी ने गोवा में शादी की, और हमें इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली। आज भतरा समुदाय की बैठक में उन्हें बहिष्कृत करने का निर्णय लिया गया है।’ समाज के उपाध्यक्ष गोपाल पुजारी ने कहा, ‘प्रदीप माझी के परिवार में पहले भी ऐसा हुआ है। उनके पिता भगवान माझी, उनके भाई और वे खुद इस तरह के कामों में शामिल रहे हैं। इससे पहले, प्रदीप माझी ने अपनी बहन संजू माझी की शादी भी एक ब्राह्मण युवक से करवाई थी।’

पूर्व सांसद प्रदीप माझी ने 12 मार्च को केंद्रपाड़ा जिले की सुश्री संगीता साहू से शादी की। इससे पहले उन्होंने अपनी बहन की शादी एक ब्राह्मण युवक से करवाई थी, जिसे समुदाय ने परंपरा का उल्लंघन माना। लगातार नियमों के खिलाफ जाने के कारण समुदाय ने उन पर यह सख्त कार्रवाई की है। समुदाय का कहना है कि माझी बार-बार परंपराओं को तोड़ रहे हैं, जिससे समाज की संस्कृति और परंपराएं खतरे में पड़ रही हैं। इसी कारण उन्हें समाज से 12 साल के लिए अलग कर दिया गया है।’

इस मामले की चर्चा हर तरफ हो रही है। जब एक सांसद को अपनी इच्छा की लड़की से विवाह करने की ये सजा मिली तो आम आदमी के लिए अभी भी छोटे शहरों में इंटर कास्ट शादी करना एक बड़ी चुनौती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *