कोरापुट : ओडिशा के कोरापुट जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नारायण पटना ब्लॉक के बर्गी पंचायत स्थित नाडिमीटिकी गांव में एक दूसरे से प्यार करने की एक युवक और युवती को गांव की कंगारू कोर्ट में अजीबो-गरीब सजा दी गई। ग्रामीणों ने दोनों के कंधों पर हल बांधकर खेत जोतवाया। प्यार करने की इस अनोखी सजा की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। यह मामला कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है, लेकिन जब इसका वीडियो सामने आया तो यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों में आक्रोश फैल गया।
क्यों दी गई प्यार करने की सजा : बताया जा रहा है कि युवक और युवती आपस में सगे नहीं थे, लेकिन उनके बीच दूर के भाई बहन का रिश्ता था। जब गांव वालों को उनके प्रेम संबंध की जानकारी मिली, तो उन्होंने आदिवासी परंपरा के नाम पर पंचायत बुलाई और सजा तय की। गांव की इस कंगारू कोर्ट ने पहले दोनों को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया और फिर कंधे पर हल बांधकर खेत जोतने की सजा दी। इसके बाद, तथाकथित शुद्धिकरण की प्रक्रिया भी कराई गई।
इसी तरह की एक घटना हाल ही में रायगढ़ा जिले में भी सामने आई थी, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि ऐसे अमानवीय दंड अब भी कई इलाकों में आदिवासी परंपरा के नाम पर जारी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। परंपरा के नाम पर किसी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना न सिर्फ गलत है, बल्कि कानून के खिलाफ भी है। यह घटना दिखाती है कि आज भी कुछ क्षेत्रों में जागरूकता और शिक्षा की भारी कमी है। सरकार और प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की ज़रूरत है ताकि भविष्य में कोई और ऐसी बर्बर सजा का शिकार न हो।