नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को भारत की आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करार दिया. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पहली बार नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के भीतर 100 किलोमीटर अंदर तक आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. उन्होंने कहा कि सत्ता संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमलों का ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है कि दुनिया हैरान है और पाकिस्तान डरा हुआ है.
उन्होंने कहा कि इस बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को नष्ट कर दिया गया. हमने 9 ऐसे स्थलों को नष्ट कर दिया, जहां आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता था और उनके ठिकाने थे. आतंकवादियों को हमारी सेना का जवाब ऐसा था कि उसने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर तक के शिविरों को नष्ट कर दिया.
उन्होंने कहा कि जब से मोदी जी पीएम बने है तब से गुजरात के साथ देश का विकास हो रहा है. देश को सुरक्षित करने का काम किया. उन्होंने आगे कहा कि पहले पाकिस्तान से आतंकी भारत आकर बम धमाके करके चले जाते थे, लेकिन अब मोदी सरकार ने साफ संदेश दे दिया है कि आतंक का जवाब अब सीमा पार जाकर दिया जाएगा.
मुंहतोड़ जवाब से पूरी दुनिया हैरान है : अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने हर हमले का जवाब इनती अच्छे से दिया कि पूरी दुनिया आश्चर्यचकित होकर देख रहा है. ऑपरेशन सिंदूर से उनके हेडक्वार्टर को नेस्तनाबूद कर दिया.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों ने हमारे नागरिको को नाम पूछकर हत्या कर दी. हमने PoK के सीमा में जाकर 100 किलोमीटर अंदर जाकर आतंकवादियों को मारा है. हमारे बम के धमाके ने स्पष्ट संदेश भेजा है कि अगर भारत पर किसी तरह की दुस्साहस की तो दुगने ताकत से उसपर हमला करेगा.
परमाणु धमकी से हम डरने वाले नहीं : अमित शाह ने कहा कि 100 से ज्यादा दुर्दांत आतंकवादियों को समाप्त किया गया. उनके एयरबेस सहित 15 स्थानों पर हमला करके तहस-नहस कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि हम परमाणु धमकी से हम डरने वाले नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार हमारी सेना ने 100 किलोमीटर तक अंदर जाकर आतंकी कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का नामकरण खुद पीएम ने किया. मोदी जी ने जो वादा बिहार में किया था उस वादे को पूरा किया.