अकबरुद्दीन ओवैसी दाढ़ी और जालीदार टोपी पहनकर म्यांमार-चीन होकर आ जाएं-साध्वी ने दिया चैलेंज

Owaishi-Sadhvi-Challenge

मुरादाबाद : भगवा क्रांति की राष्ट्रीय अध्यक्ष और विहिप नेता साध्वी प्राची ने अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। अकबरुद्दीन के 15 मिनट वाले पर साध्वी प्राची ने चैलेंज देते हुए कहा कि अगर अकबरुद्दीन ओवैसी में दम है तो वह दो मिनट के लिए लॉरेंस बिश्नोई से हाथ मिलाकर देख लें। मैं उनसे यही कहना चाहूंगी कि वह दाढ़ी और जालीदार टोपी पहनकर म्यांमार और चीन होकर आ जाएं। अगर फिर भी गर्मी शांत ना हो तो लॉरेंस बिश्नोई से हाथ मिला करके आ जाए।

अकबरुद्दीन ओवैसी के बयानों का संज्ञान ले सरकार : देश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश के सवाल पर साध्वी प्राची ने कहा यह देश को तोड़ने वाले हैं लेकिन कोई असर नहीं पड़ने वाला। हिंदुओं को सचेत और सावधान हो जाना चाहिए। देश में अगर मोदी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ना होती तो सोच लीजिए कि देश में क्या हालात होते। इसलिए यह शख्स युद्ध की तैयारी के लिए चैलेंज कर रहा है। सरकार को संज्ञान में लेकर इन पर नजर रखनी चाहिए।

कुंभ के सवाल पर दिया ये जवाब : कुंभ के सवाल पर साध्वी प्राची ने कहा कि 2025 में प्रयागराज में जो कुंभ होने जा रहा है वह बड़ी शांति के साथ दिव्य और भव्य कुंभ होगा। कुंभ के अन्दर किसी भी गैर धर्म के व्यक्ति की एंट्री नहीं होने चाहिए। क्योंकि वो थूक जिहाद चलाते हैं। उनका मूत्र जिहाद चल रहा है। हमारे जो कुंभ है धार्मिक शक्ति प्राप्त करने के लिए किए जाते हैं। साधना की जाती है उसमें पवित्रा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

कुंभ में दो अखाड़ों के साधुओं के बीच हुई लड़ाई पर उन्होंने कहा कि उनका वो आपसी विवाद है। इसमें मैं कुछ नहीं कहूंगी वो उनका चलता रहता है। कुंभ में मुस्लिम स्टोल नहीं लगाये जाने पर कहा कि बिल्कुल भी कुंभ के अंदर गैर धर्मावलंबियों का प्रवेश वर्जित होना चाहिए। गैर धर्म का कोई व्यक्ति मक्का मदीना में एंट्री कर आइए तो हम जानेंगे यह भाईचारा कितना निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *