OYO के विज्ञापन पर हुआ बवाल, धार्मिक संगठनों ने दी थी चेतावनी; कंपनी ने मांगी माफी

OYO-Advt-Hungama

नई दिल्ली : ऑनलाइन होटल बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी ओयो ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि इसके विज्ञापन का मकसद भारत में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना था, न कि किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना। बता दें है कि अखबारों में छपे ओयो के विज्ञापन पर लोगों ने काफी नाराजगी जतायी थी। कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘ईश्वर हर जगह है.. और ओयो भी’ वाक्यांश पर आपत्ति जताई। विज्ञापन में बताया गया है कि अजमेर, वाराणसी, प्रयागराज, अमृतसर, हरिद्वार, मथुरा, नासिक, पुरी, शिरडी, तिरुपति, उज्जैन और भारत के कई धार्मिक स्थलों पर ओयो की मौजूदगी है।

कंपनी ने क्या कहा? : ओयो ने कहा, ”हालिया विज्ञापन के पीछे हमारा उद्देश्य भारत में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना था, न कि किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना।” कंपनी ने कहा, ”हम अपने देश की विविध आस्थाओं और मान्यताओं का बहुत सम्मान करते हैं और भारत की समृद्ध आध्यात्मिक परंपराओं पर खुशी जाहिर करते हैं।” ओयो ने इस साल के अंत तक 12 प्रमुख तीर्थ स्थलों पर 500 होटल जोड़ने की योजना बनाई है।

ट्रेंड करने लगा #BycottOYO : अखबारों में विज्ञापन पब्लिश होने के बाद सोशल मीडिया पर #BycottOYO ट्रेंड करने लगा। बहुत से लोगों ने इस विज्ञापन पर अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद ओयो को पूरे विवाद पर अपना पक्ष रखना पड़ा और माफी मांगनी पड़ी। ओयो के इस ऐड के खिलाफ कई धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई थी। इन संगठनों ने कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *