नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को उनकी पत्नी ने भावभीनी विदाई दी. पहले फफक कर रोई, फिर सैल्यूट किया और जय हिंद बोलते हुए कहा कि हमें तुम पर गर्व रहेगा. लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हनीमून मनाने के लिए पत्नी के साथ पहलगाम गए थे. अभी 16 अप्रैल को ही उनकी शादी हुई थी. इसी दौरान मंगलवार को आतंकी हमला हो गया और आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी थी. इस घटना के बाद विनय नरवाल के शव के पास बैठी उनकी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं.
नेवी में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26) हरियाणा के रहने वाले थे और उनकी पोस्टिंग इन दिनों केरल के कोच्ची में थी. हाल ही में वह शादी के लिए छुट्टी लेकर आए और फिर अपनी दुल्हन हिमांशी स्वामी को लेकर हनीमून मनाने कश्मीर की वादियों में चले गए थे. जहां हिमांशी के सामने ही मंगलवार को आतंकियों ने उसका सुहाग उजाड़ दिया था. उसी समय से पत्नी हिमांशी स्वामी का रो-रोकर बुरा हाल है. बुधवार को उसका शव हरियाणा के करनाल स्थित उनके पैत्रिक गांव पहुंचा, जहां हिमांशी ने अपने पति को आखिरी सैल्यूट किया.
करनाल के रहने वाले थे विनय नरवाल : बता दें कि विनय नरवाल के घर में शादी का जश्न अब तक चल रहा था. एक हफ्ते पहले जिस घर में ढोल-नगाड़े बज रहे थे, शहनाइयां गूंज रही थीं, आज उसी घर में मातम पसरा है. दुखों का पहाड़ तो नई नई दुल्हन बनी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी स्वामी पर टूट पड़ा है. उसके तो हाथों की मेंहदी तक नहीं छूटी है. जानकारी के मुताबिक विनय मूल रूप से करनाल के रहने वाले हैं और यहां सेक्टर-7 में उनका पैत्रिक घर है. उनके घर में अब बुजुर्ग मां-बाप हैं.
एक्शन मोड में है भारत सरकार : बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ था. आधा दर्जन आतंकियों ने वहां घूमने आए सैलानियों का धर्म पूछा और गोली मार दी थी. इस घटना में 26 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से ही पूरे देश में गुस्सा है. लोग सरकार से आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उधर, भारत सरकार भी इस घटना के बाद से एक्शन मोड में है. खुद गृहमंत्री अमित शाह इस समय कश्मीर में कैंप कर रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना विदेश दौरा बीच में ही छोड़ कर वतन लौट आए हैं.