इस्लामाबाद : अमेरिकी अधिकारियों ने तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत केके वैगन को अपने देश में प्रवेश देने से इन्कार करते हुए उन्हें लॉस एंजिलिस से निर्वासित कर दिया।
द न्यूज ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से मंगलवार को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में बताया कि राजदूत वैगन को अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने लॉस एंजिलस हवाईअड्डे पर रोक लिया था। वैगन के पास वैध अमेरिकी वीजा व सभी आवश्यक यात्रा दस्तावेज मौजूद थे।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, वैगन को अमेरिका से निर्वासित कर दिया गया। अमेरिकी अधिकारियों को आव्रजन संबंधी आपत्ति थी। अधिकारियों ने वैगन को उनके अंतिम प्रस्थान वाली जगह पर लौटने के लिए मजबूर किया, जिससे राजनयिक प्रोटोकॉल व फैसले को लेकर चिंताएं पैदा हो गईं। विदेश कार्यालय ने राजदूत वैगन के निजी यात्रा पर अमेरिका जाने की पुष्टि की।
इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने वैगन को विवादास्पद वीजा संदर्भों के लिए चिह्नित किया। इसके कारण उन्हें तत्काल निर्वासित कर दिया गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी अधिकारियों के इस फैसले के पीछे क्या वजह रही। वैगन पाकिस्तान शासन में कई प्रमुख पदों पर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वैगन को इस्लामाबाद वापस बुलाया जा सकता है। मामले की जानकारी विदेश मंत्री इशाक डार को दे दी गई है। इस बीच, विदेश मंत्रालय ने लॉस एंजिलिस स्थित महावाणिज्य दूतावास को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।