नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर पाकिस्तानी उच्चायोग में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। मणिशंकर अय्यर के अलावा इनेलो (INLD) नेता अभय सिंह चौटाला भी दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। मणिशंकर अय्यर से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो वह बिना जवाब दिए वहां से चले गए।
पत्रकारों के सवालों का नहीं दिया जवाब : अय्यर से पत्रकारों ने कहा कि इफ्तार पार्टी में आप शामिल होने पहुंचे हैं..इस पर क्या कुछ कहेंगे, लेकिन कांग्रेस नेता बिना कोई जवाब दिए कार में बैठे और चले गए। बता दें कि इफ्तार रात्रिभोज का आयोजन पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर किया गया था, जो 23 मार्च को मनाया जाता है। मणिशंकर अय्यर पिछले साल भी पाकिस्तानी उच्चायोग में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे।
अभय सिंह चौटाला ने कही ये बात : इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद INLD नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमें आमंत्रित किया गया। हम इफ्तार के बहाने एक-दूसरे से मिलते हैं और एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हैं। जब ऐसी पार्टियां और कार्यक्रम आयोजित होते हैं तो कुछ न कुछ समाधान निकल ही आता है।